scorecardresearch
 

दिल्‍ली विधानसभा चुनाव: FB और ट्विटर से ताजातरीन जोक्‍स

दिल्‍ली विधान चुनाव 2015 के रिजल्‍ट को लगातार रोचक बनाए हुए है ट्‍विटर और फेसबु‍क जैसी सोशल नेटवर्किंग साइट्स. इस प्‍लेटफॉर्म पर जनता द्वारा लगातार चुनाव को लेकर मजेदार जोक्‍स और ट्वीट किए जा रहे हैं. पेश हैं दिल्‍ली विधानसभा चुनाव 2015 पर जोक्‍स की लिस्‍ट:

Advertisement
X

दिल्‍ली विधानसभा चुनाव 2015 के रिजल्‍ट को लगातार रोचक बनाए हुए हैं  ट्‍विटर और फेसबु‍क. इस प्‍लेटफॉर्म पर जनता, जानी मानी हस्तियों द्वारा लगातार चुनाव को लेकर मजेदार जोक्‍स और ट्वीट किए जा रहे हैं. पेश हैं दिल्‍ली विधानसभा चुनाव 2015 पर जोक्‍स की लिस्‍ट:

Advertisement

1. आज बेटी ने मुंह अंधेरे उठते हुए पूछा- 'पापा, सुबह हो गई?' 'थोड़ी देर में नई सुबह होने वाली है बेटी'- मैंने जवाब दिया!

2. हां तो मेरा मानना है कि देश के पुरुषों की औसतन हाइट है 5 फुट 5 इंच... उस पर अगर 56 इंच की छाती हो तो कितना खराब लगेगा बताइए...

3. '' जो कि सिकुड़ा हुआ बैठा था, वो पत्थर सजग-सा होकर पसरने लगा आप से आप '' [ शमशेर बहादुर सिंह की कविता 'सुबह' ]

4. Jhadu nikla Vaccum cleaner! tongue emoticon

5. सबसे खुशः आडवाणी
सबसे दुखीः शाज़िया इल्मी
सबसे बेखबरः राहुल गांधी
सबसे वीरानः भाजपा कार्यालय
सबसे शांतः किरण बेदी
सबसे स्वस्थः केजरीवाल
सबसे सटीकः चुनाव आयोग के रुझान
सबसे असहायः भाजपा के दलाल एंकर और चैनल
सबसे परेः वामदल
सबसे मौज में: कांग्रेस
सबसे तकलीफ में: अमित शाह
सबसे फुस्सूः मोदी

6. अब देखना है कि 'कांग्रेस' 'अदर' से पीछे रहती है कि नहीं....

Advertisement

7. ‪#‎Kejriwal's wagonR can accomodate whole of Delhi ‪#‎bjp

8. दिल्ली वालों ने दिखा दिया कि वे पूरी तरह से 'स्वच्छता अभियान' के साथ हैं!

9. अन्ना जी की हाय लगी है जी, बीजेपी ने जीते-जी उनकी तस्वीर पर माला टांग दी थी.

10. मित्रों, ये बराक की हार है.

11. हां तो मोदी जी, कैसा महसूस कर रहे हैं 'आप'?

12. BJP से AAP कह रही है: चार बज गए लेकिन पार्टी अभी बाकि है

13. आशुतोष जी, केजरीवाल जी आप ही से मुख्‍य रूप से कह रहे हैं कि अहंकार मत करना
14. दिल दिया दिलरूबा को वोट कजरूद्दीन को.
15. दिल्ली में गुरूत्वाकर्षण बढ़ गया है अब प्रधानमंत्री मोदी पहले की तरह उड़ नहीं सकते.
16. साक्षी महाराज ने कहा था कि हमें चार बच्‍चे चाहिए. अब तो चार ही बचे.

17. आज भक्तों को पूरा लड्डू खिलाएं। आधा नहीं। मामला पूर्ण बहुमत का है
18. इससे सिद्ध हो गया कि CM या PM बनने के लिए चाय बेचना जरूरी नहीं है....डिग्री वाले भी अपनी किस्मत आजमा सकते हैं.

19. मोदी जी अब स्वच्छ भारत अभियान में झाड़ू की तरफ देखेंगे भी नही .....क्योंकि सफाई से डर नहीं लगता साहब झाड़ू से डर लगता है.....

20. दिल्ली एकवचन नहीं, बहुवचन शहर है. एक बार और, "सत्ता के शहर" को "रोज़मर्रा के शहर" ने हराया. उम्मीद, कि उनकी उम्मीदें पूरी हों.
21. Congress on sale in OLX.... People started removing OLX app from their mobile

Advertisement

22. बुरी खबर है, विकास का गर्भपात हो गया.

Iss baar ......... dil matt todna yaar

शायद अपनी कुर्सी का ख्याल दिल में आया है, इसीलिए मोदी जी ने उन्हें कल चाय पे बुलाया है

23. बीजेपी के जीते हुए विधायक विधानसभा कैसे भी जाएं अपनी पार्टी में तो चौड़े होके घूमेंगे.
24. ना ना। कोई राजनैतिक पोस्ट नहीं। फिल्मों की बात करते हैं। एक फ़िल्म थी - मेरी जंग। अनिल कपूर और अमरीश पुरी की चैस के खेल में पहली मुलाक़ात का ये सीन बेहतरीन है। जावेद अख्तर, आप अपने हाथ चूम लीजिये। "अरे नहीं ग्रेवाल साहब, ये खेल बराबर का नहीं, मिस्टर अरुण वर्मा तो अभी अभी आये हैं और बाज़ी तो पहले से ही मेरे कब्ज़े में है। ठकराल साहब, जब खिलाड़ी बहुत अच्छी पोजीशन में होता है तो उसे अपने आप पर इतना यकीन हो जाता है कि वो देख नहीं पता कि कहीं किसी कोने में उसने अपना एक खाना खाली छोड़ दिया है। मगर जो खिलाड़ी अच्छी पोजीशन में हो, वो किसी एक खाने की हिफाज़त तो किसी भी वक़्त कर सकता है। ज़रूर कर सकता है लेकिन उस खाने को बचाने के लिए उसे अपनी थोड़ी सी ताक़त दूसरी तरफ लानी पड़ती है और वहीँ वो थोड़ा कमज़ोर पड़ जाता है। और तब उसे हराया जा सकता है। देखिये अपने वज़ीर को बचाने के लिए आपने अपना बादशाह खुला छोड़ दिया है। ये चैक और मेट।
25. Time for AAP to change its election symbol to a vaccuum cleaner.
26. "देखो तो इक पहाड़ से कंकड़ उलझ गया.
जोश ओ जूनून से यह दिलावर उलझ गया.
हिम्मत को उसकी आप भी अब दाद दीजिये.
लाखों के सूट बूट से मफलर उलझ गया." ~ (अज्ञात)

Advertisement

27. ये रौशनी के इरादों की बात थी, वरना
'हवा' के सामने नन्हा सा इक दिया क्या है
- वसीम बरेलवी
28. कांग्रेस का कहना है कि हम दिल्‍ली में किसी को समर्थन नहीं देंगे.
29. BJP has become Alto party and Congress, Aryabhatt party
30. बीजेपी ने आम आदमी पार्टी को चार आदमी पार्टी कहा था, आज बीजेपी खुद चार आदमी पार्टी बन गई है

31. BJP समर्थक निराश ना हों, हार-जीत तो चलती रहती है.

.

.

.

.

लेकिन इज़्ज़त से तो हार जाते यार!

32. अभी OLX साईट खोली। कोई 10 लाख वाला सूट सेल पे है.

33. ‘राम......’ के अश्वमेध का घोड़ा दिल्ली में रोका लव-कुश ने. आज राष्ट्रीय कृमि-उन्मूलन दिवस है.

34. दिल्ली में लोगों ने चलाया जोरदार स्वच्छता अभियान!

35. मोदी जी ने चार रैली कीं. बीजेपी कम से कम चार सीट तो ले आती.

36. लालू प्रसाद यादव जी ने बिहार में सभी सर्वे करने का जिम्मा योगेन्द्र यादव जी को दिया!

37. कुछ वुजुर्गों को शराब पीकर, पटाखे छोड़ने और हुडदंग मचाने के आरोप में पुलिस हिरासत में लिया गया है, इनमें से दो के नाम बताए जा रहे हैं, आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी.

38. मोदी समर्थक सास ने केजरीवाल समर्थक बहू के टीवी देखने पर पाबंदी लगाई.

Advertisement

 39. शून्य का आविष्कार भारत में ही हुआ था. आज कांग्रेस पार्टी ने इसे सिद्ध कर दिया!

40. चुनाव से पहले अजय माकन ने ठीक ही कहा था 'कांग्रेस न किसी से समर्थन लेगी, और न देगी'... ईश्वर ने सुन ली माकन की...

41. If you hate your job & think it's tough, just think about Congress spokesperson..

42. मोदी ने हर्षबर्धन को फोन कर पूछा, "तुमने वोट दिया था न बेदी को"?

42.ये जो 3 जीते हैं, घर से बोलकर निकलेंगे कि सदन जा रहे हैं, कनाट प्लेस से घूम के आ जाएंगे.

43. गिफ्ट हैम्पर में 3 राज्य सभा सीट भी हैं कांग्रेस ने मोदी की जन-धन योजना में जीरो बैलेंस अकाउंट खोल लिया है

44. आडवाणी के घर कुछ हलवाइयों को प्रवेश करते देखा गया

45. चलो BJP पांच साल के लिए EVM tempering के इल्ज़ाम से तो बच गयी.

45. Arvind Kejriwal should gift his Wagon R to BJP legislators. All 5 will fit into it.

46. इतो गजबे हो गवा...9 महीना से पैसा जमा तक रहे थे और बैंकवे भाग गवा...अच्छे दिन लद गए

47. हर 16 मई की एक 10 फरवरी होती है.

48. स्वच्छ दिल्ली. स्वच्छ भारत.

49. अब फिलम देखने का टाइम किसके पास है.

Advertisement

50. बीजेपी ने सच कहा था कि एक्ज़िट पोल गलत साबित होंगे...

Advertisement
Advertisement