दिल्ली चुनाव में उतरने से पहले आम आदमी पार्टी अपने खजाने को भरने में लगी हुई है. मुंबई में गुरुवार को इस सिलसिले में डिनर का आयोजन किया गया है. इसमें शामिल होनेवाले को प्रति प्लेट बीस हजार रुपये आम आदमी पार्टी को डोनेट करना पड़ेगा. अब 30 करोड़ जुटाने की तैयारी में AAP
अरविंद केजरीवाल ने इस डिनर को आयोजित किया है. केजरीवाल को उम्मीद है कि इस डिनर पार्टी से पार्टी के खाते में करीब 40 लाख रुपये आ सकते हैं. कारोबारी,बॉलीवुड कालाकार और बैंकर्स को इस डिनर पार्टी में बुलाया गया है.
दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी ने चंदा एकत्र करने के लिए विशेष अभियान चलाया. पार्टी की दूसरी वर्षगांठ पर चलाए गए इस अभियान के पहले दिन ही उसे 893 लोगों ने करीब 23 लाख रुपये दिए.
पार्टी की ओर से 2611 रुपये की राशि का अनुदान देने का आह्वान किए जाने और इसको लेकर सोशल मीडिया में अभियान छेड़े जाने के बाद उसे मिलने वाले चंदे में इस तरह की बढ़ोतरी हुई है.
पार्टी के एक सूत्र ने कहा, 'हमने सोशल मीडिया नेटवर्क के जरिए एक ऑनलाइन अभियान शुरू किया है जिसके तहत लोगों से 2611 रुपये का अनुदान देने के लिए कहा जा रहा है क्योंकि 26 नवंबर को पार्टी की दूसरी वर्षगांठ है.'