scorecardresearch
 

दिल्ली चुनाव: 67.08 फीसदी वोटरों ने किया मताधिकार का इस्तेमाल

दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए शनिवार को बंपर वोटिंग हुई. देर शाम तक के आंकड़ों के मुताबिक राजधानी में 67.08 फीसदी से ज्यादा वोटरों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर चंद्र भूषण कुमार ने कहा कि वोट फीसदी अभी और बढ़ने की संभावना है.

Advertisement
X
वोटिंग के लिए लगी लंबी कतारें
वोटिंग के लिए लगी लंबी कतारें

दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए शनिवार को बंपर वोटिंग हुई. देर शाम तक के आंकड़ों के मुताबिक राजधानी में 67.08 फीसदी से ज्यादा वोटरों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर चंद्र भूषण कुमार ने कहा कि वोट फीसदी अभी और बढ़ने की संभावना है. चुनावों के दौरान किसी छिटपुट घटनाओं को छोड़कर कोई बड़ी अप्रिय घटना नहीं हुई. आयोग ने 741 पोलिंग बूथ को संवेदनशील बताया था और इसके मद्देनजर सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए थे. राजधानी में 80 हजार से ज्यादा जवान तैनात किए गए थे.

Advertisement

कुछ ऐसा रहा दिन भर का हाल
07.20PM:
मतदान खत्म, कुल 67 फीसदी वोटिंग के आसार.

05.24PM: दिल्ली विधानसभा चुनाव: 5 बजे तक 63.4 फीसदी वोटिंग

सबसे ज्यादा वोटिंग
सीलमपुर: 72.71 फीसदी
गोकुलपुरी: 69.96
मंगोलपुरी: 69.9

सबसे कम वोटिंग
चांदनी चौक: 52.51
दिल्ली कैंट: 55.34
ओखला: 57.06

04.40PM: 4 बजे तक दिल्ली में 55.68 फीसदी मतदान

03.50PM:
दिल्ली विधानसभा: दोपहर 3 बजे तक 51.15 फीसदी वोटिंग

02.45PM:
दिल्ली में दोपहर 2 बजे तक 41 फीसदी मतदान.
 
02.00PM: दिल्ली में दोपहर 1 बजे तक 36 फीसदी वोटिंग. मतदान केंद्र पर लगी हैं लंबी कतारें.

03.17PM: वोट डालने के बाद प्रियंका गांधी ने कहा, 'केजरीवाल निश्चित रूप से एक ताकतवर प्रतिद्वंद्वी हैं. पर उन्हें बहुत कुछ कांग्रेस से सीखना है.'

 

01.55PM: आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में वोटिंग की रफ्तार धीमें किए जाने की शिकायत की है. केजरीवाल ने ट्विटर के जरिए ये आरोप लगाया है कि लंबी लाइन की वजह से लोग बिना वोट दिए ही घर लौट रहे हैं.

Advertisement


01.34PM: आम आदमी पार्टी ने बीजेपी उम्मीदवार किरण बेदी के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई. AAP ने आरोप लगाया कि किरण बेदी ने आज भी मतदान केंद्र पर वोटरों से बीजेपी के लिए वोट करने को कहा.

01.25PM: दिल्ली में वोटरों का उत्साह जारी. दोपहर 1 बजे तक 35.5 फीसदी मतदान की खबर.

12.55PM: दोपहर 12 बजे तक दिल्ली में 24 फीसदी मतदान की खबर. नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में 28.3 फीसदी और पूर्वी दिल्ली में दोपहर 12 बजे तक 24.1 फीसदी वोटिंग हुई.

12.50PM: केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने वोट डाला. वोटिंग करने के बाद मेनका ने कहा कि इस चुनाव में बीजेपी की जीत निश्चित है.

12.40PM: नई दिल्ली सीट से बीजेपी की उम्मीदवार नूपुर शर्मा ने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर बदसलूकी का आरोप लगाया है. नूपुर इस मामले की शिकायत करेंगी. उधर इस मामले पर सफाई देते हुए आम आदमी पार्टी ने इस घटना को बीजेपी की साजिश करार दिया है.

11.45AM: दिल्ली में लोग वोट डालने के लिए बड़ी संख्या में बाहर निकल रहे हैं. सुबह 11 बजे तक करीब 20 फीसदी मतदान की खबर है.

11.29AM: बीजेपी नेता शाजिया इल्मी ने वोट डाला. वोट डालने के बाद शाजिया ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा. शाजिया ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को झूठ बोलने की आदत है. शाजिया ने ये विश्वास जताया कि दिल्ली की जनता इस बार एक स्थिर सरकार के लिए वोट करेगी.

11.16AM: सुबह 10 बजे तक 9.25 फीसदी फीसदी मतदान की खबर. नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में 8.5 फीसदी मतदान.

वोट डालकर आपने आजतक को भेजी ये सेल्फी...

10.41AM: कृष्णानगर के सफेदा बस्ती इलाके के लोगों ने आम आदमी पार्टी पर पैसे बांटने का आरोप लगाया. लोगों ने AAP पर धमकाने का भी आरोप लगाया. किरण बेदी के पहुंचने पर की शिकायत.

10.26AM: आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने वोट डाला. वोटिंग के बाद पत्रकारों से बात करते हुए केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों से अपील की कि शराब बांटने वाली पार्टी को किसी कीमत पर वोट ना दें.

10.18AM: दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग भी पत्नी के साथ मतदान केंद्र पहुंचे और मताधिकार का प्रयोग किया.

10.15PM: वोट डालने मतदान केंद्र पहुंचे कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी. दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली और किरण वालिया भी राहुल के साथ मतदान केंद्र पहुंचे.

09.48AM: आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने वोट डाला. पांडवनगर मतदान केंद्र पर परिवार सहित वोट डालने पहुंचे सिसोदिया. वोट डालने के बाद आज तक से खास बतचीत में सिसोदिया ने कहा कि इस बार जनता पूर्ण बहुमत के साथ आम आदमी पार्टी की सरकार बनाएगी.

09.43AM: मतदान केंद्र के लिए रवाना हुए अरविंद केजरीवाल. बीके दत्त कॉलोनी मतदान केंद्र पर करेंगे वोट.

09.38AM: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने निर्माण भवन मतदान केंद्र पर वोट डाला. सोनिया के साथ शीला दीक्षित और दिल्ली कांगेस के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली भी पहुंचे थे. वोट डालने के बाद सोनिया ने कहा, 'जो जनता चाहेगी वही होगा.'

09.35AM: कांग्रेस के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार अजय माकन ने राजौरी गार्डन मतदान केंद्र पर पहुंचकर वोट डाला. पत्रकारों से बात करते हुए माकन ने कहा कि इस बार कांग्रेस किसी हाल में AAP को समर्थन नहीं देगी और ना ही किसी पार्टी से समर्थन लेगी.

09.27AM: कांग्रेस के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार अजय माकन ने कहा कि इस बार कांग्रेस किसी भी कीमत पर आम आदमी पार्टी को समर्थन नहीं देगी और ना ही किसी पार्टी से समर्थन लेगी.

09.25AM: वोट करने के बाद आज तक से खास बातचीत में बीजेपी नेता डॉ. हर्षवर्धन की मां ने कहा कि दिल्ली में BJP की ही सरकार बनेगी.

09.15AM: आम आदमी पार्टी की नेता अल्का लांबा ने मतदान केंद्र पहुंच कर वोट डाला. अपनी पार्टी की जीत के प्रति आश्वस्त दिखीं अल्का.
 
09.14AM: निर्माण भवन मतदान केंद्र पहुंची दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित. शीला दीक्षित को पिछली बार आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने बड़े अंतर से हरा दिया था.

09.00AM: बीजेपी नेता डॉ. हर्षवर्धन भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने मतदान केंद्र पहुंचे. हर्षवर्धन अपनी मां के साथ मतदान केंद्र पहुंचे थे. वोट करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए हर्षवर्धन ने कहा, 'दिल्ली में कुशल प्रशासन देने वाली सरकार बननी चाहिए.'

08.55AM: ग्रेटर कैलाश से कांग्रेस उम्मीदवार और राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने भी मतदान केंद्र पहुंच कर वोट डाला.

08.45AM: वोट डालने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए बीजेपी की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार किरण बेदी ने कहा, 'प्रधानमंत्री दिल्ली को बहुत कुछ देंगे. हम मिलकर दिल्ली को विकास और सुरक्षा देंगे.'

08.35AM: बीजेपी की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार किरण बेदी ने वोट डाला. उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी ने भी मतदान केंद्र पहुंच कर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.

8 बजे वोटिंग शुरू होते ही कई बड़े नेता मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचे जिसमें आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज, AAP नेता आशीष खेतान, बीजेपी नेता राम माधव शामिल थे. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के युवा वोटरो से बड़ी संख्या में वोट करने की अपील की. AAP के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी दिल्ली के लोगों से अपील की कि वो घरों से बहार निकल कर वोट जरूर करें.

 

Advertisement
दिल्ली से घोंडा विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार साहब सिंह चौहान की स्कोडा कार पर हमला हुआ है. अज्ञात हमलावरों ने किया हमला. हेलमेट और पत्थर से किया हमला. वारदात के समय कार में विधायक का बेटा और दो कार्यकर्ता थे मौजूद. घर से कुछ ही दूरी पर हुआ हमला.

दिल्ली के मंगोलपुरी से बीजेपी प्रत्याक्षी सुरजीत कुमार को पुलिस ने शराब बांटने के आरोप में हिरासत में लिया है. पब्लिक के बीच रंगे हाथों पुलिस ने पकड़ा. गाड़ी में झंडे, टोपी, शराब बरामद, थाने में जब्त.

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच इस रोमांचक मुकाबले को जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जनमत संग्रह बताया जा रहा है, वहीं बीजेपी नेतृत्व ने इससे इनकार किया है. 70 सीटों पर होने जा रहे चुनाव में 1.33 करोड़ से अधिक मतदाता कुल 673 उम्मीदवारों के राजनीतिक भविष्य का फैसला ईवीएम मशील में बंद कर दिया है.

Advertisement
Advertisement