अरविंद केजरीवाल अब दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. जीत के बाद मंगलवार को उन्होंने पार्टी दफ्तर से अपना पहला भाषण दिया. पेश हैं इस स्पीच की 5 खास बातें-
1.अरविंद केजरीवाल ने पहली बार कार्यकर्ताओं और टीवी कैमरे के सामने अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल और पिता को सामने किया. उनका शुक्रिया अदा
किया.
2. विरोधियों को सिर्फ एक लाइन में निपटा दिया. कहा, 'अहंकार ने कांग्रेस और बीजेपी को खत्म किया. अगर हम अहंकार करेंगे तो हमारा भी यही हाल
होगा.'
3. केजरीवाल के भाषण के दौरान मोदी रैली की तर्ज पर कई बार व्यवधान हुआ. भीड़ पांच साल केजरीवाल के नारे लगा रही थी.
4. केजरीवाल ने इस प्रचंड जनादेश से उपजे डर को भी ईमानदारी से स्वीकार किया. वह बोले, 'इट्स वेरी स्केरी'.
5. केजरीवाल ने भी बराक ओबामा की तर्ज पर शाहरुख के डायलॉग का इस्तेमाल किया. वह बोले, 'जब आप सच के रास्ते पर चलते हो तो पूरे ब्रह्मांड की
शक्तियां आपके साथ होती हैं.' वैसे इस डायलॉग का फिल्म 'ओम शांति ओम' से भी पहले 'पाउलो कोएला' ने अपने नॉवेल 'अलकेमिस्ट' में इस्तेमाल किया था.