दिल्ली में किस पार्टी की सरकार बनेगी, इसका फैसला तो जनता 7 फरवरी को ही करेगी. इससे पहले सट्टा बाजार में मोल-भाव का खेल शुरू हो गया है. सटोरियों की मानें तो दिल्ली में अबकी बार किरण बेदी के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार बनना तय है. यह खबर अंग्रेजी अखबार द इकोनॉमिक टाइम्स ने दी है.
सट्टा बाजार के मुताबिक, आम आदमी पार्टी पिछले विधानसभा चुनावों के प्रदर्शन को दोहराने में कामयाब नहीं हो सकेगी और कांग्रेस की बदहाली आगे भी जारी रहेगी.
सटोरियों का अनुमान है कि बीजेपी को 46 सीटें मिल सकती हैं. आपको बता दें कि किरण बेदी को सीएम उम्मीदवार बनाए जाने से पहले बीजेपी को 42 सीट मिलने पर दांव लगाया जा रहा था.
बुकी दवा कर रहे हैं कि आम आदमी पार्टी बमुश्किल 18 सीटें ही जीत पाएगी. कांग्रेस के खराब प्रदर्शन को लेकर सटोरिये इतना आश्वस्त हैं कि उन्होंने इस पार्टी पर सट्टा लेने भी बंद कर दिया है.