दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी की झाड़ू ऐसी चली कि बीजेपी और कांग्रेस का पूरी तरह से सफाया हो गया. आम आदमी पार्टी की आंधी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि मुख्य विपक्षी पार्टी सिर्फ तीन सीटों पर सिमट गई और कांग्रेस के 61 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई. दिल्ली के सातों संसदीय क्षेत्र में आम आदमी पार्टी का बोलबाला रहा. गौर करने वाली बात है कि इन सभी सीटों से बीजेपी के सांसद हैं.
संसदीय क्षेत्र के आधार पर नतीजे
1. उत्तर पूर्वी दिल्ली से बीजेपी के मनोज तिवारी सांसद हैं.
आम आदमी पार्टी- 9 (6 सीट का फायदा)
बीजेपी- 1 (4 सीट का नुकसान)
कांग्रेस-0 (2 सीट का नुकसान)
2. चांदनी चौक से केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन सांसद हैं.
बीजेपी- 0 (3 सीट का नुकसान)
आप- 10 (6 सीट का फायदा)
कांग्रेस- 0 (2 सीट का नुकसान)
अन्य- 0 (1सीट का नुकसान)
3. पूर्वी दिल्ली से महेश गिरि सांसद हैं.
बीजेपी- 1 (2 सीट का नुकसान)
आप- 9 (4 सीट का फायदा)
कांग्रेस- 0 (2 सीट का नुकसान)
4. पश्चिमी दिल्ली से परवेश वर्मा सांसद हैं.
आप- 10 (6 सीट का फायदा)
बीजेपी -0 (6 सीट का नुकसान)
कांग्रेस- 0
5. उत्तरी पश्चिमी दिल्ली से डॉ. उदित राज सांसद हैं.
बीजेपी- 1 (4 सीट का नुकसान)
आप- 9 (7 सीट का फायदा)
कांग्रेस- 0 (2 सीट का नुकसान)
अन्य- 0 (1 सीट का नुकसान)
6. दक्षिणी दिल्ली से रमेश बिधूड़ी सांसद हैं.
बीजेपी- 0 (7 सीट का नुकसान)
आप- 10 (7 सीट का फायदा)
कांग्रेस 0
7. नई दिल्ली से मीनाक्षी लेखी सांसद हैं.
बीजेपी- 0 (3 सीट का नुकसान)
आप- 10 (3 सीट का फायदा)
कांग्रेस- 0