दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने तैयारियां तेज कर दी हैं. बीजेपी फिलहाल किसी प्रदेश स्तर के नेता की तस्वीर का इस्तेमाल चुनाव प्रचार में नहीं कर रही. पार्टी ने दिल्ली इकाई को साफ निर्देश दिया है कि चुनावी होर्डिंग और पोस्टर में सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर रहेगी. इन पोस्टरों पर पार्टी का नारा- 'जिसकी केंद्र में सरकार, उसी की प्रदेश में सरकार' भी लिखा रहेगा. सोशल मीडिया पर मोदी Vs केजरीवाल
दिल्ली बीजेपी कार्यकारी समिति की पहली बैठक में पार्टी महासचिव (संगठन) राम लाल ने यह भी बताया कि पार्टी नेता और कार्यकर्ता पार्टी के नारे और पोस्टरों पर मोदी की तस्वीर को केंद्रित करें. साथ ही, अन्य नेताओं की तस्वीर लगाने से दूर रहें.
उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं से कहा, 'आपको 'जिसकी केंद्र में सरकार, उसी की प्रदेश में सरकार' का नारा फैलाना चाहिए और सिर्फ आपको अपने पोस्टरों और होर्डिंग में मोदी जी को जगह देनी चाहिए.' उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री की प्रस्तावित रैली 10 जनवरी को रामलीला मैदान में है.
(इनपुट: भाषा)