दिल्ली में चुनावी बिगुल बज चुका है. दिल्ली में चुनाव की तारीख का ऐलान होते ही बीजेपी के दिग्गज नेताओं ने सोमवार देर रात बैठक की. बीजेपी बुधवार को मकर सक्रांति के मौके पर 25 से 30 उम्मीदवारों का ऐलान कर सकती है. माना जा रहा है कि पहली सूची में बीजेपी अपने मौजूदा विधायकों के नाम का ऐलान कर सकती है.
बीजेपी बुधवार दोपहर एक बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उम्मीदवारों को टिकट का ऐलान करेगी. बीजेपी ने दिल्ली चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंकने का इरादा कर लिया है. बताया जा रहा है कि एनडीए के 300 सांसद चुनाव प्रचार के लिए दिल्ली में मौजूद रहेंगे. इतना ही नहीं, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने तो यहां तक दावा किया है कि पीएम नरेंद्र मोदी दिल्ली की सभी 70 सीटों पर चुनाव प्रचार करते नजर आएंगे.
इससे पहले सोमवार को चुनाव का ऐलान होते ही बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने रणनीतिक चर्चा के लिए दिल्ली से शीर्ष
पार्टी नेताओं के साथ बैठक की. बैठक देर रात तक जारी रही. नेताओं ने संभावित उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की. शाह ने पार्टी के लोगों से यह भी कहा कि वे चुनाव बूथों पर ध्यान केंद्रित
करें और मतदाताओं तक पहुंचें.
बीजेपी सूत्रों ने कहा कि नेताओं से बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं और प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में उम्मीदवारों की पहचान करने को कहा गया. बीजेपी अगले दो तीन दिन में अपनी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक करेगी और कुछ उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देगी. नामांकन भरने की प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो जाएगी.
याद रहे कि दिल्ली में 7 फरवरी को चुनाव होने हैं. चुनाव का रिजल्ट 10 फरवरी को आएगा.