scorecardresearch
 

अनशन की भाषा नहीं समझती सरकारें, इन्हें हराने आए हैं: केजरीवाल

केजरीवाल ने अपने घर पर सीबीआई छापे का जिक्र किया और कहा कि 'सीबीआई ने मेरे घर पर छापा मारा. मैंने सीबीआई के दल के साथ सहयोग किया और उन्हें चाय और मिठाई पेश की. उन्हें मेरे घर से केवल चार मफलर मिले. दिल्ली की जनता गर्व से कह सकती है कि उनका मुख्यमंत्री ईमानदार है.'

Advertisement
X
फोटो- twitter/@AamAadmiParty
फोटो- twitter/@AamAadmiParty

Advertisement

राजस्थान में पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे आम आदमी पार्टी ने राज्य में पूरा जोर लगा दिया है. रविवार को आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जयपुर में देश में अनशन की राजनीति को लेकर अपने दिल की बात कही. केजरीवाल ने कहा कि इस देश की सरकारें अनशन की भाषा नहीं समझती हैं.

अनशन का कोई मतलब नहीं

जयपुर के रामलीला मैदान में केजरीवाल ने कहा, "मैंने कई बार उपवास किया...अनशन पर बैठा, लेकिन मैंने महसूस किया कि इस देश में इसका कोई मतलब नहीं है. यहां की सरकार अनशन की भाषा नहीं समझती है, ये लोग वोट की भाषा समझते हैं, इसलिए मैं इन्हें हराने को कहता हूं"

मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की जनता किसी एक पार्टी की वादा खिलाफी पर अपना गुस्सा निकाल कर दूसरी पार्टी को जीता देती है, लोग जिताने के लिये नहीं दूसरी पार्टी को हराने के लिये वोट करते हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस ने साठगांठ करके दिल्ली में जनता को लूटा लेकिन जनता ने दोनों ही राष्ट्रीय पार्टियों को सत्ता से बाहर कर AAP को सत्ता सौंप दी. केजरीवाल के मुताबिक जब दिल्ली में बदलाव संभव है तो ऐसा बदलाव राजस्थान में भी हो सकता है.

ईमानदार हैं तो जांच से मोदी को क्या डर?

केजरीवाल ने अपनी रैली में राफेल सौदे का जिक्र करते हुए पूछा कि अगर मोदी ईमानदार हैं तो उन्हें सीबीआई जांच से डर क्यों है. उन्होंने आरोप लगाया कि सीबीआई निदेशक को आधी रात में उनके पद से इसलिये हटाया गया क्योंकि प्रधानमंत्री को डर था कि वह राफेल सौदे में प्राथमिकी दर्ज करवा देंगे."

केजरीवाल ने कहा, "यह 36,000 करोड़ रुपये का लड़ाकू विमान का घोटाला है. एक ईमानदार सीबीआई प्रमुख को सुबह तीन बजे हटा दिया गया क्योंकि वह अगली सुबह इस मामले में एफआईआर दर्ज करवाना चाहते थे. प्रधानमंत्री अगर ईमानदार हैं तो उन्हें सीबीआई जांच से नहीं घबराना चाहिए."

केजरीवाल ने राजस्थान की धरती पर अपनी सरकारी की ईमानदारी का बखान किया. उन्होंने कहा, "दिल्ली की जनता आज गर्व से कहती है मेरा मुख्यमंत्री ईमानदार है, क्या हमारे देश के लोग कह सकते हैं कि हमारा प्रधानमंत्री ईमानदार है?"

Advertisement

CBI के छापे में चार मफलर मिले

आप नेता ने कहा कि 'सीबीआई ने मेरे घर पर छापा मारा. मैंने सीबीआई के दल के साथ सहयोग किया और उन्हें चाय और मिठाई पेश की. उन्हें मेरे घर से केवल चार मफलर मिले. दिल्ली की जनता गर्व से कह सकती है कि उनका मुख्यमंत्री ईमानदार है.'

फसल बीमा योजना नहीं, भाजपा की डकैत योजना

किसानों के मुद्दे पर केजरीवाल ने केन्द्र की फसल बीमा योजना की आलोचना करते हुए कहा कि यह बीमा योजना किसानों के बजाय बीमा कंपनियों को मुनाफा पहुंचाने के लिये है. उन्होंने आरोप लगाया, "प्रधानमंत्री की फसल बीमा योजना नहीं है, बल्कि यह भाजपा की डकैत योजना है जो किसानों पर डाका डालने के लिये बनाई गई है." केजरीवाल ने रैली में आम आदमी पार्टी का घोषणा पत्र भी जारी किया.

Advertisement
Advertisement