दिल्ली विधानसभा चुनाव में मुंह के बल गिरी कांग्रेस में लोकसभा टिकट बंटवारे पर तलवारें तनती नजर आ रही हैं. दरअसल पार्टी विधानसभा चुनाव में सभी सीटिंग विधायकों को टिकट देने का नतीजा देख चुकी है. ऐसे में लोकसभा सीटों को लेकर पार्टी कोई रिस्क नहीं लेना चाहती. खबर है कि 7 लोकसभा सीटों में से तीन पर नाम तय हो चुके हैं.
जानकारी के मुताबिक, पूर्वी दिल्ली से संदीप दीक्षित का और पुरानी दिल्ली से कपिल सिब्बल का चुनाव लड़ना तय है, वहीं नई दिल्ली से अजय माकन के नाम पर भी कोई विवाद नहीं है. दूसरी ओर उत्तर पूर्वी दिल्ली से टिकट पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जेपी अग्रवाल और पूर्व विधायक राजेश लिलौठिया आमने सामने है. यहां टिकट का अंतिम फैसला मंगलवार को कार्यकर्ताओं के वोटों की गिनती के बाद लिया जाएगा.
खबर है कि कांग्रेस हाईकमान ने प्रदेश को इन तीनों सीटों पर सांसदों की पकड़ को लेकर स्थिति साफ करने को कहां है. पश्चिमी दिल्ली से महाबल मिश्रा तो दक्षिणी दिल्ली से सज्जन कुमार के भाई और मौजूदा सांसद रमेश कुमार के नाम पर विरोध है, वहीं पूर्वी पश्चिमी सीट पर कृष्णा तीरथ के खिलाफ उनके ही विधायक मैदान में उतरने को तैयार बैठे हैं. विधायक जयकिशन के अलावा शीला सरकार में मंत्री रह चुके राजकुमार चौहान भी टिकट की दौड़ में शामिल हैं.
जयकिशन कहते हैं, 'मुझे टिकट मिलता है तो मैं सभी से अच्छा लड़ूंगा. मेरी स्थिति मजबूत है और दिल्ली में पार्टी की हालत खराब है.' जाहिर है पार्टी इन तीनों सीटों पर फैसला लेने में जल्दबाजी नहीं करना चाहती और सभी समीकरण टटोलने के बाद ही कोई फैसला लेगी ताकि नाराजगी कम से कम रहे.