scorecardresearch
 

कांग्रेस के पोस्‍टर से राहुल-सोनिया की फोटो गायब, संदीप दीक्षित बोले- जीतने की उम्‍मीद कम

लोकसभा चुनाव के नतीजे शुक्रवार को आएंगे. लेकिन देश में सियासी पारा उबाल पर है. राजनीतिक दल नतीजों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं वहीं सियासी हलचल तेज हो गई है.

Advertisement
X

लोकसभा चुनाव के नतीजे शुक्रवार को आएंगे. लेकिन देश में सियासी पारा उबाल पर है. राजनीतिक दल नतीजों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं वहीं सियासी हलचल तेज हो गई है. एक ओर एनडीए का कुनबा बढ़ा है तो मोदी की तारीफ करने वाले पर जयललिता की गाज गिरी है. इस बीच, तीसरे मोर्चे की संभावना को लेकर सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव दिल्ली पहुंचे हैं.

Advertisement

पोस्‍टर से गायब हुए सोनिया-राहुल

कांग्रेस दफ्तर पर लगे पोस्‍टर से राहुल और सोनिया गांधी की तस्वीरें गायब हैं. पोस्‍टर पर सिर्फ पंजे का निशान है. मतलब साफ है कि अगर चुनावी नतीजे कांग्रेस के खिलाफ आते हैं तो इसकी जिम्‍मेदारी गांधी परिवार पर नहीं आने दी जाएगी. वहीं, पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने चुनाव नतीजों से पहले ही हार मान ली है. दीक्षित ने 'आज तक' से बातचीत में कहा, 'एंटी कांग्रेस फैक्‍टर को समझने में कमी रही. मोदी फैक्‍टर तो नहीं, लेकिन एक माहौल कांग्रेस के खिलाफ है. एग्जिट पोल जो दिखा रहे हैं वो कितने सच होते हैं, ये तो कल पता चलेगा लेकिन कमी तो रही और कांग्रेस-यूपीए से नाराजगी ज्‍यादा है. अपनी लोकसभा सीट से मुझे कोई उम्‍मीद नहीं. दूसरे या तीसरे नंबर पर रहूंगा, ये भी पता नहीं.'

Advertisement

एनडीए का कुनबा बढ़ा
बीजेपी अध्‍यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा है कि नॉर्थ-ईस्‍ट रीजनल पॉलिटिकल फ्रंट ने केंद्र में स्‍थायी सरकार बनाने में एनडीए को समर्थन देने का वादा किया है. राजनाथ के मुताबिक नगालैंड के सीएम नेफियू रियो ने समर्थन की चिट्ठी बीजेपी अध्‍यक्ष को भेजी है. हालांकि, यूपीए चेयरपर्सन सोनिया नतीजे से पहले हार मानने के मूड में नहीं दिख रही हैं. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष नरेंद्र मोदी को रोकने के लिए दूसरे दलों के संपर्क में हैं.

मुलाकातों का दौर जारी
नतीजों से पहले बीजेपी में मुलाकातों का दौर जारी है. आरएसएस नेताओं और अमित शाह की राजनाथ सिंह से मुलाकात हुई है. आरएसएस के रामलाल, सुरेश सोनी, सौदान सिंह और वी सतीश की बीजेपी अध्यक्ष से बातचीत हुई है. इसके अलावा उमा भारती और वरुण गांधी नितिन गडकरी से मिले हैं. उमा भारती गडकरी से मिलने के बाद लाल कृष्‍ण आडवाणी से मिलने उनके घर पहुंची.

मोदी की तारीफ की 'सजा'
दूसरी तरफ, नरेंद्र मोदी की तारीफ करने वाले और एनडीए को सपोर्ट से जुडे़ संकेत देने वाले एआईएडीएमके प्रमुख जयललिता ने पार्टी से बाहर का रास्‍ता दिखा दिया है. पार्टी नेता मलय सामी को मोदी की तारीफ करना महंगा पड़ा है. जयललिता ने मलय सामी को पार्टी से बाहर कर दिया है. मलय सामी ने मोदी को जयललिता का दोस्त बताया था.

Advertisement

एनडीए को सपोर्ट नहीं करेगी टीआरएस
टीआरएस नेता और आंध्र प्रदेश के निजामाबाद से लोकसभा उम्‍मीदवार के. कविता ने कहा है कि अगर तेलंगाना विधानसभा में बहुमत नहीं मिलता है तो उनकी पार्टी न तो बीजेपी-टीडीपी गठबंधन को समर्थन देगी, न ही एनडीए से समर्थन लेगी. 

Advertisement
Advertisement