scorecardresearch
 
Advertisement

Exit Poll Delhi 2020 Updates: प्रचंड बहुमत की ओर AAP, 70 में से 68 सीटों पर जीत संभव

aajtak.in | 11 फरवरी 2020, 12:18 AM IST

Delhi Vidhan Sabha Chunav Exit Poll 2020: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर किए गए एग्जिट पोल के अंतिम नतीजे सामने आ चुके हैं. एग्जिट पोल के परिणाम बता रहे हैं कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार सत्ता में प्रचंड बहुमत के साथ वापस आ सकती है. एग्जिट पोल के अंतिम परिणाम बताते हैं कि आप को 59 से 68 सीटों पर जीत हासिल हो सकती है. जबकि बीजेपी को 2 से 11 सीटें मिलने का अनुमान है. यह एग्जिट पोल आज तक और एक्सिस माई इंडिया ने दिल्ली के 14 हजार लोगों से बात करने के बाद तैयार किया है. इस चुनावी मुकाबले में सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी (AAP), बीजेपी और कांग्रेस मुख्य रूप से मैदान में हैं. इस चुनाव में कुल 672 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. सभी उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो चुकी है. चुनाव के नतीजे 11 फरवरी को आएंगे.

10:10 PM (5 वर्ष पहले)

इस बार भी नहीं खुलने वाला है कांग्रेस का खाता

Posted by :- kaushlendra singh
2015 के विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी ने 70 सीटों में से 67 सीटों पर जीत हासिल की थी. 3 सीटें बीजेपी के खाते में आई थीं. कांग्रेस और अन्य का खाता भी नहीं खुल पाया था. एग्जिट पोल के नतीजे कुछ वैसी ही तस्वीर सामने ला रहे हैं. आजतक और एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक इस बार भी कांग्रेस और अन्य को कोई सीट नहीं मिलने वाली है. वहीं दूसरी ओर आप को 59 से 68 सीटों पर जीत हासिल हो सकती है जबकि बीजेपी के पाले में 2 से 11 सीटें आ सकती हैं.
10:05 PM (5 वर्ष पहले)

AAP के वोट शेयर में हुआ 2 फीसदी का इजाफा

Posted by :- kaushlendra singh
पिछले विधानसभा चुनाव और इन चुनावों के बीच अगर तुलना करें तो आम आदमी पार्टी के वोट शेयर में दो फीसदी का इजाफा हुआ है.
9:42 PM (5 वर्ष पहले)

दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष बोले- सभी एग्जिट पोल फेल हो रहे

Posted by :- kaushlendra singh
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने कहा कि सभी एग्जिट पोल फेल हो रहे हैं. बीजेपी को 20 सीटें भी नहीं मिलेंगी और केजरीवाल भी दिल्ली में सरकार नहीं बना पाएंगे. मुझे उम्मीद है कि एग्जिट पोल जो दिखा रहा है, कांग्रेस उससे बहुत बेहतर करेगी. बाकि परिणाम आने तक प्रतीक्षा करें.
9:39 PM (5 वर्ष पहले)

विकास रहा दिल्ली के मतदाताओं का सबसे बड़ा मुद्दा

Posted by :- kaushlendra singh
एग्जिट पोल के परिणामों के मुताबिक जब दिल्ली के लोगों से पूछा गया कि मतदान करते समय उनके लिए सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा क्या था तो सबसे ज्यादा लोगों ने विकास को अपना मुद्दा बताया. दूसरे नंबर पर महंगाई और तीसरे पर बेरोजगारी रही.
Advertisement
9:26 PM (5 वर्ष पहले)

दिल्ली की जनता केजरीवाल को ही देखना चाहती है अपना CM

Posted by :- kaushlendra singh
एग्जिट पोल के परिणामों के मुताबिक जब दिल्ली की जनता से उनके अगले सीएम चेहरे को लेकर सवाल किया गया तो 54 फीसदी लोगों ने अरविंद केजरीवाल को ही चुना जबकि दूसरे नंबर पर 21 फीसदी लोगों ने मनोज तिवारी के नाम पर सहमति जताई. केन्द्रीय मंत्री हर्ष वर्धन को 10 प्रतिशत लोगों ने अपना सीएम बनवाना चाहा. जबकि कांग्रेस नेता के लिए सिर्फ 4 फीसदी लोगों ने सहमति जताई.
9:07 PM (5 वर्ष पहले)

दिल्ली में केजरीवाल को मिला पूर्वांचली और हरियाणवी वोटरों का भरपूर साथ

Posted by :- kaushlendra singh
इस विधानसभा चुनाव में कम्युनिटी वाइज वोट शेयर को देखा जाए तो लोगों ने आम आदमी पार्टी पर भरोसा जताया है. AAP के साथ दिल्लीवासी (55 फीसदी), पूर्वांचली (55 फीसदी), हरियाणवी (54 फीसदी), राजस्थानी (61) और अन्य (55 फीसदी) रहे. यहां Click कर पढ़ें पूरी खबर...
9:05 PM (5 वर्ष पहले)

मनोज तिवारी ने एग्जिट पोल को किया चैलेंज

Posted by :- kaushlendra singh
दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने एग्जिट पोल के नतीजों खारिज करते हुए कहा कि ये सभी एग्जिट पोल फेल होंगे.
8:54 PM (5 वर्ष पहले)

AAP को इन मुद्दों पर मिला वोट

Posted by :- kaushlendra singh
इंडिया टुडे और एक्सिस माय ​इंडिया के एग्जिट पोल सर्वे के दौरान लोगों ने उन मुद्दों के बारे में बताया जिसके ऊपर केजरीवाल के पक्ष में वोट पड़े. यहां Click कर पढ़ें वो मुद्दे...
8:52 PM (5 वर्ष पहले)

अखिलेश ने ट्वीट कर बीजेपी पर कसा तंज

Posted by :- kaushlendra singh
अखिलेश यादव ने एग्जिट पोल पर ट्वीट कर कहा है कि एग्जिट पोल के आंकड़े ये संकेत दे रहे हैं कि भाजपा की नफरत भरी नकारात्मक राजनीति को आज दिल्लीवासियों ने पूरी तरह नकार दिया है और कल पूरा देश नकारेगा.
Advertisement
8:50 PM (5 वर्ष पहले)

बीजेपी सांसद ने एग्जिट पोल के नतीजों को सिरे से नकारा

Posted by :- kaushlendra singh
बीजेपी की बैठक में भाग लेने पहुंची बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी ने एग्जिट पोल के नतीजों को सिरे से खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि ये एग्जिट पोल सही नहीं हैं क्योंकि ये एक हफ्ते पुराने हैं. हम भी बाहर गए थे और लोगों से बात की थी. हम अभी तक गिनती ही कर रहे हैं और इन लोगों ने इतनी जल्दी कैसे गिनती कर ली. समीक्षा बैठक सामान्य बात है. आप जानते हैं कि हर कोई शिकायत करने के लिए तैयार है लेकिन बाहर जाकर मतदान करने के लिए तैयार नहीं है. अंतिम वक्त में अधिकतर लोग वोट करने के लिए बाहर निकलते हैं.
8:46 PM (5 वर्ष पहले)

एग्जिट पोल के नतीजों के बाद अरविंद केजरीवाल के घर पर अहम बैठक

Posted by :- kaushlendra singh
ईवीएम की सुरक्षा को लेकर आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपने घर पर नेताओं की अहम बैठक बुलाई है. बैठक में अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, गोपाल राय, संजय सिंह और प्रशांत किशोर मौजूद हैं. ईवीएम की सुरक्षा को लेकर स्ट्रांग रूम के बाहर आप कार्यकर्ताओं की तैनाती को लेकर बैठक में चर्चा हो रही है.
8:44 PM (5 वर्ष पहले)

Poll of Polls: सभी एग्जिट पोल में AAP की जबरदस्त जीत

Posted by :- kaushlendra singh
एग्जिट पोल के नतीजों में आम आदमी पार्टी एक बार फिर से भारी बहुमत के साथ दिल्ली में सरकार बनाती दिख रही है. आज आए कई एग्जिट के नतीजों में AAP ने बीजेपी को काफी पीछे छोड़ दिया है. वहीं, कांग्रेस का खाता भी खुलता नहीं दिख रहा है. यहां Click कर पढ़ें पूरी खबर...
8:43 PM (5 वर्ष पहले)

अमित शाह ने बुलाई BJP नेताओं की बड़ी बैठक

Posted by :- kaushlendra singh
दिल्ली विधानसभा चुनावों के एग्जिट पोल बता रहे हैं कि राज्य में एक बार फिर आम आदमी पार्टी सरकार बन सकती है. इस बीच अमित शाह ने एक अहम बैठक बुलाई है. यहां Click कर पढ़ें पूरी खबर...
8:42 PM (5 वर्ष पहले)

CAA को लोगों ने किया खारिज, विकास के मुद्दे पर पड़े 37% वोट

Posted by :- kaushlendra singh
इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया ने सर्वे के दौरान लोगों से दिल्ली चुनाव से जुड़े मुद्दों पर सवाल किए. जब सैंपल में लोगों से पूछा गया कि मतदान करते समय उनके लिए सबसे अहम मुद्दा क्या था तो करीब 37 फीसदी लोगों ने विकास का नाम लिया. वहीं 17 प्रतिशत लोगों के लिए महंगाई सबसे बड़ा मुद्दा थी. बेरोजगारी को ध्यान में रखते हुए 14 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया.  यहां Click कर पढ़ें पूरी खबर...
Advertisement
8:11 PM (5 वर्ष पहले)

दिल्ली की सत्ता में वापसी कर सकती है आम आदमी पार्टी

Posted by :- kaushlendra singh
दिल्ली विधानसभा चुनावों के एग्जिट पोल के अंतिम परिणाम सामने आ चुके हैं. एग्जिट पोल के रिजल्ट बता रहे हैं कि दिल्ली की जनता ने एक बार फिर केजरीवाल को दिल्ली की सत्ता सौंपने के लिए वोट किया है.
8:08 PM (5 वर्ष पहले)

जानें दिल्ली के किस इलाके में किस पार्टी को मिला अधिक वोट

Posted by :- kaushlendra singh
वोट शेयर की बात करें तो दिल्ली की जनता ने सबसे ज्यादा वोट सत्तारुढ़ आम आदमी पार्टी को सबसे ज्यादा वोट दिया है.
8:03 PM (5 वर्ष पहले)

वोट शेयर में भी AAP के पास नहीं पहुंचा कोई

Posted by :- kaushlendra singh
8:01 PM (5 वर्ष पहले)

नई दिल्ली विधानसभा सीट के 10 सीटों पर भी AAP का झंडा बुलंद

Posted by :- kaushlendra singh
7:57 PM (5 वर्ष पहले)

दिल्ली विधानसभा चुनाव के सभी 70 सीटों के आंकड़े

Posted by :- kaushlendra singh
आप: 59-68
बीजेपी: 2-11
कांग्रेस: 0
अन्य: 0
Advertisement
7:56 PM (5 वर्ष पहले)

नई दिल्ली की सभी 10 सीटें जीत सकती है AAP

Posted by :- kaushlendra singh
नई दिल्ली की सभी 10 सीटों पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार जीत सकते हैं
आप: 9-10
बीजेपी: 0-1
कांग्रेस: 0
अन्य: 0
7:54 PM (5 वर्ष पहले)

दक्षिणी दिल्ली की सभी 10 सीटें जा सकती हैं आपके खाते में

Posted by :- kaushlendra singh
दक्षिणी दिल्ली की सभी 10 सीटें जीत सकती है आम आदमी पार्टी
7:47 PM (5 वर्ष पहले)

दक्षिणी दिल्ली की सभी सीट जीत सकती है AAP

Posted by :- kaushlendra singh
दक्षिणी दिल्ली की सभी 10 सीटें जीत सकती है आम आदमी पार्टी
आप: 9-10
बीजेपी: 0-1
कांग्रेस: 0
अन्य: 0
7:31 PM (5 वर्ष पहले)

एग्जिट पोल के बाद सामने आई पीके की पहली तस्वीर

Posted by :- kaushlendra singh
एग्जिट पोल के नतीजे सामने आने के बाद आप की चुनावी रणनीति बनाने वाले प्रशांत किशोर की पहली तस्वीर सामने आई है. तस्वीर में प्रशांत किशोर आप सांसद संजय सिंह के साथ नजर आ रहे हैं.
7:20 PM (5 वर्ष पहले)

पूर्वी दिल्ली की सभी 10 सीटें जीत सकती है AAP

Posted by :- kaushlendra singh
Advertisement
7:20 PM (5 वर्ष पहले)

पूर्वी दिल्ली की सभी सीटें AAP के नाम

Posted by :- kaushlendra singh
पूर्वी दिल्ली की सभी 10 सीटें जीत सकती है आम आदमी पार्टी
आप: 9-10
बीजेपी: 0-1
कांग्रेस: 0
अन्य: 0
7:17 PM (5 वर्ष पहले)

उत्तर-पूर्वी दिल्ली में आप को 9 सीटें

Posted by :- kaushlendra singh
7:15 PM (5 वर्ष पहले)

चांदनी चौक में भी AAP का दबदबा बरकरार

Posted by :- kaushlendra singh
7:12 PM (5 वर्ष पहले)

चांदनी चौक में भी आप सबसे आगे

Posted by :- kaushlendra singh
चांदनी चौक की सभी 10 सीटें जीत सकती है आम आदमी पार्टी
आप: 9-10
बीजेपी: 0-1
कांग्रेस: 0
अन्य: 0
7:07 PM (5 वर्ष पहले)

दिल्ली की 70 सीटों पर ऐसे हुआ सर्वे

Posted by :- kaushlendra singh
Advertisement
7:03 PM (5 वर्ष पहले)

पश्चिमी दिल्ली में AAP सबसे आगे

Posted by :- kaushlendra singh
7:01 PM (5 वर्ष पहले)

उत्तर-पूर्वी की 9 सीटें AAP अपने नाम कर सकती है

Posted by :- kaushlendra singh
उत्तर-पूर्वी दिल्ली की 10 सीटों में से 9 सीटें जीत सकती है आम आदमी पार्टी
आप: 7-9
बीजेपी: 1-3
कांग्रेस: 0

7:00 PM (5 वर्ष पहले)

उत्तर-पश्चिमी दिल्ली की सीटों पर आप का जलवा

Posted by :- kaushlendra singh

6:44 PM (5 वर्ष पहले)

उत्तर-पश्चिम दिल्ली में भी चला केजरीवाल का जादू

Posted by :- kaushlendra singh
उत्तर-पश्चिम दिल्ली की 10 सीटों में भी अधिकतर सीटें आम आदमी पार्टी के खाते में जाती नजर आ रही हैं.
आप: 7-9
बीजेपी: 1-3
कांग्रेस: 0
अन्य: 0
6:31 PM (5 वर्ष पहले)

पश्चिमी दिल्ली में AAP का जलवा

Posted by :- kaushlendra singh
पश्चिमी दिल्ली में सारी 10 सीटें जीत सकती है आम आदमी पार्टी
AAP: 9-10
बीजेपी: 0-1
कांग्रेस: 0
Advertisement
6:06 PM (5 वर्ष पहले)

कुछ मिनट बाद देखिए एग्जिट पोल के परिणाम

Posted by :- kaushlendra singh
दिल्ली विधानसभा चुनावों के मतदान की अवधि अब समाप्त हो चुकी है. मतदान केन्द्रों पर जो मतदाता लाइन में लगे हुए हैं उन्हें वोट करने की अनुमति दी जाएगी. चुनाव आयोग के निर्देशों के मुताबिक वोटिंग खत्म होते ही एग्जिट पोल के नतीजे आपके सामने होंगे.
6:04 PM (5 वर्ष पहले)

दिल्ली में 5 बजे तक 58 फीसदी मतदान

Posted by :- kaushlendra singh
दिल्ली विधानसभा चुनावों में शाम 5 बजे कर कुल 58 फीसदी मतदान हुआ है. बताया जा रहा है कि नई दिल्ली विधानसभा सीट पर सबसे कम मतदान हुआ है. इसी सीट से अरविंद केजरीवाल चुनावी मैदान में हैं. नई दिल्ली सीट पर सिर्फ 50.73 फीसदी वोटिंग हुई है.
5:25 PM (5 वर्ष पहले)

थोड़ी ही देर में सामने आएंगे एग्जिट पोल के सबसे सटीक नतीजे

Posted by :- kaushlendra singh
एग्जिट पोल के नतीजे आने में अब सिर्फ कुछ मिनट ही बचे हैं. चुनाव आयोग के निर्देशों के मुताबिक वोटिंग खत्म होते ही एग्जिट पोल के नतीजे बताए जाएंगे. देश के सबसे सटीक और विश्वसनीय एग्जिट पोल के नतीजे जानने के लिए आप हमारे साथ बने रहें.
5:09 PM (5 वर्ष पहले)

लगी हुई है महिलाओं की लंबी लाइन

Posted by :- kaushlendra singh
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान का आखिरी घंटा बचा हुआ है. ऐसे में अशोक नगर के एक पोलिंग बूथ पर महिला मतदाताओं की लंबी लाइन लगी हुई है.
4:58 PM (5 वर्ष पहले)

कैसा होगा दिल्ली का फैसला, जानें थोड़ी देर में

Posted by :- kaushlendra singh
क्या दिल्ली का फैसला 2015 के विधानसभा जैसा होगा जहां आम आदमी पार्टी ने क्लीन स्वीप किया था या 2019 के लोकसभा जैसा जहां हर तरफ भगवा था ? या फिर 2013 के विधानसभा जैसी त्रिशंकु तस्वीर उभरेगी, इन सारे सवालों का जवाब आपको हमारा एग्जिट पोल बताने वाला है.
Advertisement
4:55 PM (5 वर्ष पहले)

सुबह सुस्त रही दिल्ली में वोटिंग की रफ्तार

Posted by :- kaushlendra singh
आज जब सुबह मतदान शुरू हुआ तो वोटिंग की रफ्तार में सुस्ती रही लेकिन दोपहर के बाद मतदान में तेजी आई. तीन बजे तक करीब 45 प्रतिशत वोटिंग हुई है.
4:48 PM (5 वर्ष पहले)

थोड़ी देर में देखिए देश का सबसे भरोसेमंद एग्जिट पोल

Posted by :- kaushlendra singh
मतदान खत्म होने में सिर्फ 1 घंटा बाकी रह गया है, EVM में सभी उम्मीदवारों की किस्मत बंद हो गई है. चुनाव के नतीजे तो 11 फरवरी को घोषित होंगे लेकिन देश के सबसे भरोसेमंद एग्जिट पोल के आंकड़े हम आपको थोड़ी देर में बताने वाले हैं.
4:31 PM (5 वर्ष पहले)

एग्जिट पोल बताएगा दिल्ली में केजरीवाल का जादू चला या नहीं

Posted by :- kaushlendra singh
पिछले चुनाव में दिल्ली विधानसभा की 70 में से 67 सीटें जीतने वाले केजरीवाल का जादू इस बार चलेगा या नहीं इस पर पूरे देश की निगाहें हैं. केजरीवाल अपने पांच वर्ष के कार्यकाल के दौरान विशेषकर स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्यों को गिनाते हुए इस बार भी पूरे आत्मविश्वास में हैं. अब देखना है कि एग्जिट पोल में अरविंद केजरीवाल को कितनी सीटें मिलती हुई नजर आती हैं.
4:10 PM (5 वर्ष पहले)

दिल्ली का सातवां विधानसभा चुनाव, एक चरण में है मतदान

Posted by :- kaushlendra singh
दिल्ली की पहली विधानसभा का गठन 1993 में हुआ था और इस बार यहां पर सातवां विधानसभा चुनाव कराया जा रहा है. दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा में इस बार महज एक चरण में मतदान हो रहा है. 8 फरवरी को मतदान है जबकि 11 फरवरी को मतगणना होगी. दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 22 फरवरी 2020 को समाप्त हो जाएगा.
3:46 PM (5 वर्ष पहले)

शाम 6.30 बजे तक सामने आएंगे एग्जिट पोल के नतीजे

Posted by :- kaushlendra singh
मतदान समाप्त होने के तुरंत बाद एग्जिट पोल के नतीजे भी आ जाएंगे. दिल्ली विधानसभा की सभी सीटों पर मतदान खत्म होने के बाद एग्जिट पोल के नतीजे जारी किए जाएंगे. माना जा रहा है कि एग्जिट पोल के रिजल्ट करीब 6.30 बजे तक सामने आएंगे. बता दें कि एग्जिट पोल से दिल्ली में सरकार किसकी बनेगी, इसका एक मोटा-मोटी अनुमान मिल जाते हैं.
Advertisement
3:46 PM (5 वर्ष पहले)

672 प्रत्याशी हैं मैदान में

Posted by :- kaushlendra singh
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सभी 70 सीटों पर मतदान जारी है. सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक वोट डाले जाने हैं. मतदान केन्द्रों पर लंबी-लंबी लाइनें लगी हुई हैं. शाम 5 बजे से हम आपको एग्जिट पोल के नतीजे बताने शुरू कर देंगे. इस चुनावी मुकाबले में सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी (AAP), बीजेपी और कांग्रेस मुख्य रूप से मैदान में हैं. इस चुनाव में कुल 672 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. दिल्ली के 1,47,86,382 मतदाता आज तय करेंगे कि दिल्ली की सत्ता पर कौन सी पार्टी काबिज होगी. चुनाव के नतीजे 11 फरवरी को आएंगे.
3:36 PM (5 वर्ष पहले)

शाम 5 बजे से देखें सबसे सटीक एग्जिट पोल

Posted by :- kaushlendra singh
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है. सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक वोट डाले जाने हैं. मतदान केन्द्रों पर लंबी-लंबी लाइनें लगी हुई हैं. शाम 5 बजे से हम आपको एग्जिट पोल के नतीजे बताने शुरू कर देंगे.
Advertisement
Advertisement