scorecardresearch
 

अरविंद केजरीवाल ने किया पलटवार, 'मर्यादा में रहकर बात करें किरण बेदी'

BJP की सीएम पद की उम्मीदवार किरण बेदी के 'भगोड़ा' वाले बयान पर AAP संयाजक अरविंद केजरीवाल ने पलटवार किया है. केजरीवाल ने किरण बेदी को चुनौती देते हुए कहा कि वे उनकी आंखों में आंखें डालकर आरोप लगाएं. उन्होंने बेदी व BJP को नसीहत दी है कि वे मर्यादा में रहकर बात करें.

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल

BJP की सीएम पद की उम्मीदवार किरण बेदी के 'भगोड़ा' वाले बयान पर AAP संयाजक अरविंद केजरीवाल ने पलटवार किया है. केजरीवाल ने किरण बेदी को चुनौती देते हुए कहा कि वे उनकी आंखों में आंखें डालकर आरोप लगाएं. उन्होंने बेदी व BJP को नसीहत दी है कि वे मर्यादा में रहकर बात करें. ...तो मुझे गिरफ्तार करें वित्तमंत्री: केजरीवाल

Advertisement

अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'मैंने किरण बेदी के साथ 3 साल तक काम किया है. मैं उनकी इज्जत करता हूं. मैं चाहता हूं कि किरण बेदी मर्यादा का ध्यान रखें.' केजरीवाल ने लगे हाथों बीजेपी को भी नसीहत दे दी है.

केजरीवाल ने चंदा विवाद को लेकर एक बार फिर वित्तमंत्री अरुण जेटली को चुनौती देते हुए कहा कि अगर उन्होंने कुछ गलत किया है, तो उन्हें गिरफ्तार किया जाए.

EVM में गड़बड़ी की आशंका पर श‍िकायत
अरविंद केजरीवाल EVM में गड़बड़ी की शिकायत को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त से मिलने वाले हैं. केजरीवाल ने मंगलवार को EVM में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए कहा था कि दिल्ली कैंट में EVM में हर बटन को दबाने पर कमल की लाइट जलती है. आम आदमी पार्टी के नेता आशीष खेतान की मानें, तो आयोग मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विज्ञापन देने को तैयार हो गया है.

Advertisement
Advertisement