scorecardresearch
 

योग के मंच पर मोदी को बुलाने पर रामदेव को EC का नोटिस

चुनाव आयोग ने मंगलवार को योग गुरु बाबा रामदेव को 'योग महोत्सव' के राजनीतिकरण पर नोटिस जारी किया है. यह महोत्सव रविवार को आयोजित किया गया था. इसमें बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने भी शिरकत की थी.

Advertisement
X
Baba ramdev, narendra Modi
Baba ramdev, narendra Modi

चुनाव आयोग ने मंगलवार को योग गुरु बाबा रामदेव को 'योग महोत्सव' के राजनीतिकरण पर नोटिस जारी किया है. यह महोत्सव रविवार को आयोजित किया गया था. इसमें बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने भी शिरकत की थी.

Advertisement

उत्तरी दिल्ली के निर्वाचन अधिकारी मोना प्रुथी ने कहा, 'हमने शहादत दिवस के उपलक्ष्य में योग महोत्सव का आयोजन करने की अनुमति दी थी, लेकिन इसकी निगरानी करने वालों ने हमें इस बात का पर्याप्त सबूत दिया है कि इसका राजनीतिकरण किया गया था.'

राज्य चुनाव आयोग ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद प्रत्याशी नरेंद्र मोदी को कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया जिससे यह राजनीतिक हो गया. यहां तक कि योग गुरु ने भाजपा को 20 करोड़ मत दिलाने का वादा किया. प्रुथी ने कहा, 'यह स्पष्ट रूप से राजनीतिक एजेंडे वाला कार्यक्रम था.' रामदेव को 27 मार्च तक जवाब देने के लिए कहा गया है.

Advertisement
Advertisement