दिल्ली विधानसभा चुनाव में लगभग सभी ओपिनियन पोल में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी (AAP) पार्टी को बहुमत मिलता दिख रहा है. सिर्फ इंडिया टीवी-सीवोटर का ओपिनियन पोल भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को बहुमत दे रहा है.
इंडिया टुडे ग्रुप और सिसेरो के ओपिनियन पोल के मुताबिक, AAP 38 से 46 सीटें जीतकर स्पष्ट बहुमत लेती नजर आ रही है. वहीं बीजेपी को सिर्फ 19 से 25 सीटें मिलती नजर आ रही हैं.
वहीं इंडिया टीवी-सीवोटर के सर्वे के मुताबिक, बीजेपी को 37, AAP को 28 और कांग्रेस को 5 सीटें मिल सकती हैं. हालांकि एबीपी न्यूज-नील्सन के मुताबिक, AAP को 35, बीजेपी को 29 और कांग्रेस को 6 सीटें मिल सकती हैं.
एचटी-सीफोर के ओपिनियन पोल में AAP को 36-41, बीजेपी को 27-32 और कांग्रेस को 2 से 7 सीटें दी गई हैं. वहीं ईटी-टीएनएस के मुताबिक, AAP को 36-40, बीजेपी को 28-32 और कांग्रेस को 2 से 4 सीटें मिल सकती हैं.