दिल्ली चुनावों में आम आदमी पार्टी (AAP) की ऐतिहासिक जीत के बाद बीजेपी और कांग्रेस के दफ्तर में गुरुवार को जबरदस्त सन्नाटा छाया रहा. जबकि AAP के दफ्तर पर दिन भर जश्न का माहौल रहा.
Celebrations outside AAP office in Delhi #DelhiPollResults pic.twitter.com/1j9Coz6pdg
— ANI (@ANI_news) February 10, 2015
सेंट्रल दिल्ली के राउस एवेन्यू के दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्य कार्यालय राजीव भवन में मुश्किल से कोई पदाधिकारी नजर आ रहा था जबकि लुटियन दिल्ली के पंडित पंत मार्ग के दिल्ली बीजेपी मुख्यालय में गिने चुने पार्टी पदाधिकारी नजर आ रहे थे.
मोदी लहर पर विराम लगाते हुए AAP ने गुरुवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव में 70 में से 67 सीटें हासिल कर भारी जीत दर्ज की है. बीजेपी के खाते में सिर्फ तीन सीटें आई हैं जबकि कांग्रेस खाता भी नहीं खोल सकी. राजीव भवन के बेसमेंट में बना सम्मेलन कक्ष पूरी तरह खाली था जबकि पहली मंजिल पर सम्मेलन कक्ष बंद था. दूसरी ओर AAP के दफ्तर में दिनभर चहल-पहल बनी रही.
- इनपुट भाषा