दिल्ली बीजेपी की मुख्यमंत्री उम्मीदवार किरण बेदी ग्रेटर कैलाश सीट से चुनाव लड़ना चाहती थीं, लेकिन बीजेपी चीफ अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें कृष्णा नगर से टिकट देने का फैसला किया. यह खबर अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस ने दी है. मैं किरण बेदी को वोट दूंगा, क्योंकि...
अखबार ने लिखा है कि बेदी की जीत को लेकर अमित शाह और नरेंद्र मोदी कोई भी खतरा मोल लेना नहीं चाहते थे. इसलिए यह फैसला किया गया. आपको बता दें कि कृष्णा नगर सीट को बीजेपी और आरएसएस का गढ़ माना जाता है.
अखबार के मुताबिक, पार्टी के संसदीय बोर्ड की बैठक में किरण बेदी की ग्रेटर कैलाश से चुनाव लड़ने की इच्छा पर चर्चा हुई. अमित शाह उन्हें इस सीट से चुनाव लड़वाने के पक्ष में नहीं थे. उनका कहना था कि यहां मुकाबला कड़ा है क्योंकि यहां पर कांग्रेस से शर्मिष्ठा मुखर्जी और आम आदमी पार्टी से सौरभ भारद्वाज के रूप में दो मजबूत उम्मीदवार हैं. इसके बाद मालवीय नगर को लेकर चर्चा हुई, पर AAP नेता सोमनाथ भारती की लोकप्रियता के कारण अमित शाह इस सीट को लेकर भी शंका में थे. इसके बाद सुरक्षित सीट को लेकर चर्चा हुई. आखिरी फैसला शाह और मोदी ने मिलकर लिया. दोनों ने तय किया कि किरण बेदी को कृष्णा नगर सीट से चुनाव लड़ेंगी. मीटिंग के दौरान ही बेदी को फोन करके पार्टी नेताओं ने इसकी जानकारी दे दी और उन्हें नॉमिनेशन की तैयारी करने को कहा.