scorecardresearch
 

Facebook पर दिल्ली निर्वाचन कार्यालय का डेब्यू

दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान अभी नहीं हुआ है, लेकिन दिल्ली निर्वाचन कार्यालय ने इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है. यही नहीं, कार्यालय ने मतदाताओं खासकर युवा उम्मीदवारों तक अपनी पहुंच बनाने के लिए हाल ही फेसबुक पर भी डेब्यू किया है.

Advertisement
X
फेसबुक पर दिल्ली निर्वाचन कार्यालय का पन्ना
फेसबुक पर दिल्ली निर्वाचन कार्यालय का पन्ना

दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान अभी नहीं हुआ है, लेकिन दिल्ली निर्वाचन कार्यालय ने इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है. यही नहीं, कार्यालय ने मतदाताओं खासकर युवा उम्मीदवारों तक अपनी पहुंच बनाने के लिए हाल ही फेसबुक पर भी डेब्यू किया है.

Advertisement

सोमवार 6 जनवरी से मतदाता जागरुकता अभि‍यान की शुरुआत करते हुए निर्वाचन कार्यालय ने इस बाबत अधि‍क‍ारियों की ट्रेनिंग और EVM मशीनों की जांच शुरू कर दी है. नए साल में अभि‍यान को एक कदम आगे बढ़ाते हुए निर्वाचन कार्यालय ने फेसबुक पर अपना पेज बनाया है.

एक वरिष्ठ निर्वाचन अधि‍कारी ने कहा, 'फेसबुक सोशल मीडिया का सबसे पॉपुलर वेबसाइट है. यह युवाओं में अपनी खास पैठ और पहुंच रखता है. ऐसे में इसका इस्तेमाल जागरुकता अभि‍यान के लिए किया जाएगा.' हालांकि खबर लिखे जाने तक फेसबुक पर दिल्ली निर्वाचन कार्यालय के पेज को सिर्फ 149 लाइक्स मिले हैं, लेकिन एक अच्छी पहल के रूप में इसकी सराहना जरूर की जानी चाहिए.

Advertisement
Advertisement