विधानसभा चुनाव से ठीक पहले दिल्ली हाई कोर्ट ने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार जीतेंद्र तोमर को गुरुवार को नोटिस जारी किया है. त्रिनगर निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे तोमर को यह नोटिस फर्जी कागजात जमा करने के मामले में जारी किया गया है.
तोमर पर आरोप है कि उन्होंने फैजाबाद यूनिवर्सिटी से फर्जी डिग्री के कागजात जमा किए हैं. कोर्ट ने मामले में यूनिवर्सिटी से भी जवाब मांगा है कि जीतेंद्र तोमर की बीएससी की डिग्री असली है या फर्जी.
गौरतलब है बुधवार को पूर्व 'आप' नेता और वर्तमान बीजेपी नेता अश्विनी उपाध्याय ने भी दावा किया था कि जीतेंद्र तोमर फर्जी डिग्री धारक हैं. उपाध्याय ने आम आदमी पार्टी से तोमर की उम्मीदवारी निरस्त करने की मांग की थी.