बीजेपी की सीएम प्रत्याशी किरण बेदी के दफ्तर पर हमले के बाद अब उनके दफ्तर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. बेदी ने ट्वीट के माध्यम से इस बारे में जानकारी दी है.
किरण बेदी ने ट्विटर पर लिखा है, 'इन लूजर्स को क्या हो गया है? मेरे कृष्णानगर विधानसभा क्षेत्र के ऑफिस मालिक को धमकी दी जा रही है कि ऑफिस को बम से उड़ा दिया जाएगा.' एक अन्य ट्वीट में बेदी ने लिखा है कि ऑफिस के मकान मालिक को धमकाया जा रहा है कि वह ऑफिस खाली करवाए.
What's wrong with losers? My Krishna Nagar Constituency office owner is receiving life threats and bomb to be placed in his office..
— Kiran Bedi (@thekiranbedi) February 3, 2015
The owner of the building of our Krishna Nagar Constituency being threatened and being told to get us to vacate the office since last night.
— Kiran Bedi (@thekiranbedi) February 3, 2015
दूसरी ओर, सोमवार देर शाम चुनाव प्रचार से लौट रही रोहतास नगर की AAP उम्मीदवार सरिता सिंह पर भी हमला किया गया. हमलावरों ने उनकी कार के शीशे तोड़ दिए, जबकि सरिता सिंह को कोई चोट नहीं आई है. हमलावर फरार हैं और मामले में बीजेपी कार्यकर्ताओं पर शक जताया जा रहा है.