चांदनी चौक लोकसभा सीट से ब्रज विकास पार्टी के उम्मीदवार संजय गांधी को उत्तर पूर्व दिल्ली में यातायात पुलिस की महिला कांस्टेबल के साथ कथित दुर्व्यवहार के मामले में गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस ने गुरुवार रात को बताया कि मॉडल टाउन निवासी गांधी को महिला कांस्टेबल की शिकायत पर गिरफ्तार कर लिया गया है. महिला ने गांधी पर ड्यूटी पर तैनात रहने के दौरान बदसलूकी का आरोप लगाया है.
पुलिस ने कहा कि गांधी ने कांस्टेबल की वर्दी तक फाड़ दी.