बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की 26 मार्च को राष्ट्रीय राजधानी में चुनावी रैली होगी. लोकसभा चुनावों के लिए दिल्ली बीजेपी प्रचार समिति के अध्यक्ष विजय कुमार मल्होत्रा ने आज यह जानकारी दी.
उन्होंने दावा किया कि दिल्ली में बीजेपी और मोदी के पक्ष में जबर्दस्त समर्थन है. हमें पूरी उम्मीद है कि यहां से बीजेपी के सातों उम्मीदवार विजयी होंगे. मोदी की रैली के स्थल के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इस बारे में अभी अंतिम निर्णय नहीं किया गया है.
लोकसभा के लिए दिल्ली में 10 अप्रैल को मतदान होना है. उससे पहले मोदी कुछ यहां कुछ और चुनावी सभाएं कर सकते हैं. कांग्रेस की खिंचाई करते हुए मल्होत्रा ने कहा कि उसका जीतना तो दूर उसे चुनावी मैदान में उतारने के लिए उम्मीदवार नहीं मिल रहे हैं और इसी कारण उसे दिल्ली के अपने वर्तमान सांसदों को ही प्रत्याशी बनाना पड़ा.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस दिल्ली की सभी सीटों पर तीसरे नंबर पर रहेगी.