दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी के रेडियो विज्ञापन पर रोक लगा दी है. पुलिस का कहना है कि आप के विज्ञापन में पुलिस की छवि खराब की गई है. दिल्ली में BJP बना सकती है सरकार: Poll
आप का ये चुनावी विज्ञापन महिला सुरक्षा पर था, जिसमें एक महिला बोल रही है कि पुलिस ने उसकी शिकायत दर्ज नहीं की. पिछले कुछ दिनों से आम आदमी पार्टी रेडियो के जरिए जोर-शोर से ये प्रचार कर रही थी कि दिल्ली की महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं.
उबर कैब रेप केस के बाद पार्टी ने ये जिंगल रेडियो के लिए तैयार करवाया था. दिल्ली पुलिस ने इसे रोकने का निर्देश देने के अलावा आम आदमी पार्टी के नेताओं से मिलकर इसका भी पता लगाना चाहती है कि इसमें जिस पीड़ित लड़की के बारे में बताया गया है वो मामला सही है या नहीं.