दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) की प्रचंड जीत बुधवार को अंतरराष्ट्रीय मीडिया में भी छाई रही. अंतरराष्ट्रीय मीडिया ने इसे राजनीतिक भूकंप करार दिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा, जो ऊपर जाता है उसे नीचे आना ही पड़ता है.
दिल्ली में राजनीतिक भूकंप: न्यूयॉर्क टाइम्स
'द न्यूयॉर्क टाइम्स' ने केंद्र में बीजेपी की जीत के एक साल से कम समय में भी दिल्ली में उसकी हार को हल्का राजनीतिक भूकंप बताया. अखबार ने कहा, 'नरेंद्र मोदी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज कर प्रधानमंत्री पद पाया और अब एक वर्ष से भी कम समय में मंगलवार को राजधानी में हल्का राजनीतिक भूकंप आ गया और परिणामों से संकेत मिलता है कि श्रीमान मोदी की पार्टी स्थानीय चुनावों में एक नए राजनीतिक संगठन से बुरी तरह हार गई है, जिसका नेतृत्व भ्रष्टाचार विरोधी एक आंदोलनकारी (अरविंद केजरीवाल) कर रहा है.'
मोदी के लिए राजनीतिक झटका: वॉशिंगटन पोस्ट
'वॉशिंगटन पोस्ट' ने इसे नई भ्रष्टाचार विरोधी आम आदमी पार्टी के हाथों अद्भुत हार करार दिया. अखबार ने लिखा है, चुनाव को मुख्यत: मोदी के लिए राजनीतिक झटके के रूप में लिया जा रहा है. मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद विधानसभा चुनावों में हार उनकी पार्टी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को पहला झटका है. इसने लिखा है, मोदी की बढ़ती लोकप्रियता को भुनाते हुए हाल के महीने में बीजेपी कई राज्यों में चुनाव जीती और मंगलवार को भी उन्हें सफलता दोहराने की उम्मीद थी जिसे मीडिया मोदी का विजय रथ बता रहा था. लेकिन केजरीवाल के करिश्माई नेतृत्व के कारण दिल्ली बीजेपी के लिए कड़ी लड़ाई साबित हुई. सीएनएन नेटवर्क ने मोदी पर तंज कसने के लिए आइजक न्यूटन के भौतिकी के सिद्धांत का जिक्र करते हुए कहा, इस हफ्ते नई दिल्ली काफी अलग वैग्यानिक विषय भौतिकी के बारे में बात कर रही है . जो उपर जाता है उसे नीचे आना ही होता है.
बीजेपी की अपमानजनक हार: द टेलीग्राफ
अमेरिका के बड़े खबरिया चैनल ने कहा, 'पिछले साल मई में राष्ट्रीय चुनावों में व्यापक जनादेश हासिल करने के बाद से और फिर देश में हुए राज्य चुनावों में इस चमत्कार को दोहराते हुए भारत में सत्तारूढ़ बीजेपी को दिल्ली चुनावों में काफी झटका लगा है.' बीबीसी ने भी उजागर किया कि पिछले साल पदभार ग्रहण करने से लेकर काफी लोकप्रिय रहे प्रधानमंत्री मोदी के लिए यह बड़ा झटका है. उन्होंने कई राज्यों के चुनाव जीते और अंतरराष्ट्रीय निवेशकों और दुनिया के नेताओं को लुभाया. लंदन के 'द टेलीग्राफ' ने दिल्ली चुनावों में बीजेपी की हार को अपमानजनक हार करार दिया जिसमें कांग्रेस को कोई सीट नहीं मिल सकी जबकि 'गार्जियन' ने इस अद्भुत परिणाम को मोदी के लिए झटका बताया.