चुनाव से पांच दिन पहले फंडिंग को लेकर विवादों में आई आम आदमी पार्टी (AAP) ने राजनीतिक फंडिंग पर शुरू हुई बहस का स्वागत किया है. पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट से अपनी, कांग्रेस और बीजेपी की पिछले पांच साल में हुई फंडिंग की जांच कराने की अपील की है. पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट से मामले की जांच के लिए एसआईटी बनाने का अनुरोध किया है.
वहीं AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने वित्त मंत्री को चुनौती देते हुए कहा है कि अगर उनकी पार्टी हवाला का पैसा चंदे के रूप में लेती है तो वह मुझे गिरफ्तार क्यों नहीं करते? वह क्यों रुके हुए हैं?
Fin min says we took hawala money. Hawala money in cheques? I dare Fin min to arrest me if we took hawala money. Wat prevents him?
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 3, 2015
कोर्ट को इस मामले से दूर रखा जाए: जेटलीI think we should keep the honorable courts away from this dirty politics: FM Arun Jaitley on AAP to move SIT pic.twitter.com/8fUoBPlbR8
— ANI (@ANI_news) February 3, 2015
निर्मला की फिसली जुबान, कहा-'चोर को हक नहीं'Nirmala Sitharaman,BJP : Am sorry to give a frivolous analogy,but a ‘chor’ cannot decide who should investigate pic.twitter.com/Y9NMk87qQM
— ANI (@ANI_news) February 3, 2015
इस पर AAP नेता आशुतोष ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, 'निर्मला सीतारमण ने केजरीवाल को चोर कहा. इस पर मुझे कोई हैरत नहीं है. वे लोग इसी राजनीतिक संस्कृति में ही पैदा हुए हैं. '
Not surprised if Nirmala Sitharam is calling Kejriwal 'chor', that is what the political culture they have been born into: Ashutosh,AAP
— ANI (@ANI_news) February 3, 2015
जिसने लिया गलत चंदा, उस पर हो कार्रवाई: AAP
'बिना जांच के बैंक में कैसे आ सकते हैं 50 लाख?'
AAP ने इन आरोपों के पीछे राजनीतिक साजिश होने की आशंका जताई. AAP की इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व बैंक सीईओ मीरा सान्याल भी मौजूद थीं. उन्होंने कहा कि जांच के लिए वित्त मंत्री को सिर्फ सभी बैंकों के सीईओ को बुलाना है और उन्हें जवाब मिल जाएगा. उन्होंने कहा, 'भारत के किसी बैंक में 50 लाख रुपये बिना जांच-पड़ताल के कोई कंपनी डाल सकती है, यह तथ्य ही बैंक सिस्टम का मजाक उड़ाने वाला है. यह संभव ही नहीं है. भारत में मनी लॉन्डरिंग के खिलाफ सख्त नियम हैं.'
AAP ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने 'अवाम' नामक इस संगठन को AAP पर हमला करने का काम सौंपा है और यह सब कुछ बीजेपी के इशारे पर हो रहा है. AAP नेता कुमार विश्वास ने कहा कि अगर देश में ऐसी कंपनियां खुल रही हैं तो केंद्रीय वित्त मंत्री को नैतिक रूप से पद पर बने रहने का क्या अधिकार है?