scorecardresearch
 

AAP ने सुप्रीम कोर्ट से की अपील, तीनों पार्टी की फंडिंग की हो जांच

चुनाव से पांच दिन पहले फंडिंग को लेकर विवादों में आई आम आदमी पार्टी (AAP) ने राजनीतिक फंडिंग पर शुरू हुई बहस का स्वागत किया है. पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट से अपनी, कांग्रेस और बीजेपी की पिछले पांच साल में हुई फंडिंग की जांच कराने की अपील की है. पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट से मामले की जांच के लिए एसआईटी बनाने का अनुरोध किया है.

Advertisement
X
Arvind Kejriwal, Manish Sisodia
Arvind Kejriwal, Manish Sisodia

चुनाव से पांच दिन पहले फंडिंग को लेकर विवादों में आई आम आदमी पार्टी (AAP) ने राजनीतिक फंडिंग पर शुरू हुई बहस का स्वागत किया है. पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट से अपनी, कांग्रेस और बीजेपी की पिछले पांच साल में हुई फंडिंग की जांच कराने की अपील की है. पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट से मामले की जांच के लिए एसआईटी बनाने का अनुरोध किया है.

Advertisement

वहीं AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने वित्त मंत्री को चुनौती देते हुए कहा है कि अगर उनकी पार्टी हवाला का पैसा चंदे के रूप में लेती है तो वह मुझे गिरफ्तार क्यों नहीं करते? वह क्यों रुके हुए हैं?

कोर्ट को इस मामले से दूर रखा जाए: जेटली
आम आदमी पार्टी ने कहा है कि जो भी पार्टी गलत तरीके से चंदा लेते हुए पकड़ी जाए, उसकी मान्यता रद्द की जाए और उसके दोषी सदस्यों को यथासंभव सजा दी जाए. केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने इसे ध्यान बंटाने का हथकंडा बताया है. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा, 'मुझे लगता है कि हमें माननीय कोर्ट को इस गंदी राजनीति से दूर रखना चाहिए.' निर्मला की फिसली जुबान, कहा-'चोर को हक नहीं'
एक अन्य केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने 'चोर' शब्द का इस्तेमाल तक कर डाला. उन्होंने कहा, 'मुझे इस छिछली तुलना के लिए माफ कीजिए, लेकिन एक 'चोर' यह तय नहीं कर सकता कि जांच कौन करेगा.' इस पर AAP नेता आशुतोष ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, 'निर्मला सीतारमण ने केजरीवाल को चोर कहा. इस पर मुझे कोई हैरत नहीं है. वे लोग इसी राजनीतिक संस्कृति में ही पैदा हुए हैं. ' जिसने लिया गलत चंदा, उस पर हो कार्रवाई: AAP
इससे पहले आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके फंडिंग पर लगे आरोपों पर सफाई दी. 'अवाम' संगठन के आरोप पर AAP ने कहा, 'अगर कंपनियों ने किसी कानून का उल्लंघन किया है तो कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए. हम किसी भी जांच के लिए तैयार हैं. अगर आज शाम तक ही बीजेपी इन कंपनियों के खिलाफ जांच शुरू नहीं करती तो हम जांच एजेंसियों के पास जाएंगे और उनसे जांच करने को कहेंगे.'

'बिना जांच के बैंक में कैसे आ सकते हैं 50 लाख?'
AAP ने इन आरोपों के पीछे राजनीतिक साजिश होने की आशंका जताई. AAP की इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व बैंक सीईओ मीरा सान्याल भी मौजूद थीं. उन्होंने कहा कि जांच के लिए वित्त मंत्री को सिर्फ सभी बैंकों के सीईओ को बुलाना है और उन्हें जवाब मिल जाएगा. उन्होंने कहा, 'भारत के किसी बैंक में 50 लाख रुपये बिना जांच-पड़ताल के कोई कंपनी डाल सकती है, यह तथ्य ही बैंक सिस्टम का मजाक उड़ाने वाला है. यह संभव ही नहीं है. भारत में मनी लॉन्डरिंग के खिलाफ सख्त नियम हैं.'

Advertisement

AAP ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने 'अवाम' नामक इस संगठन को AAP पर हमला करने का काम सौंपा है और यह सब कुछ बीजेपी के इशारे पर हो रहा है. AAP नेता कुमार विश्वास ने कहा कि अगर देश में ऐसी कंपनियां खुल रही हैं तो केंद्रीय वित्त मंत्री को नैतिक रूप से पद पर बने रहने का क्या अधिकार है?

Advertisement
Advertisement