उत्तर-पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने शुक्रवार को चुनाव प्रचार के दौरान आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के बच्चों को निशाना बनाते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वे अरविंद के साये और झूठ से दूर रहकर बड़े होंगे.
भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता से नेता बने तिवारी ने पिछले चुनावों के बाद AAP के कांग्रेस से समर्थन लेने को निशाना बनाते हुए ये बात कही.
आजादपुर में रैली को संबोधित करते हुए तिवारी ने कहा, ‘अरविंद केजरीवाल अपने बच्चों को जीने दें. हम आपके बच्चों को राजनीति में नहीं घसीटना चाहते. ऐसा प्रतीत होता है कि वे खुद अपने बच्चों के दुश्मन हैं. हम प्रार्थना करते हैं कि उनके बच्चे उनके और उनके झूठ के साये से दूर बड़े हों. केजरीवाल को दिल्ली के बच्चों की जिंदगी नहीं खराब करनी चाहिए, इसलिए जरूरी है कि किरण बेदी को लाया जाए.’
- इनपुट भाषा से