scorecardresearch
 

दिल्ली चुनाव: प्रचार का आखिरी दांव खेलने को बीजेपी, AAP, कांग्रेस ने की खास तैयारियां

दिल्ली विधानसभा चुनाव के दंगल में प्रचार का आज आखिरी दिन है. गुरुवार शाम दिल्ली में रैलियों, जनसभाओं और रोड शो का शोर थम जाएगा. इसके बाद उम्मीदवार केवल घर-घर पहुंचकर ही वोटर्स से उनके पक्ष में वोट देने की अपील कर पाएंगे. प्रचार का आखिरी दांव खेलने के लिए बीजेपी, AAP और कांग्रेस, तीनों ने ही खास तैयारियां की हैं.

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल, किरण बेदी और अजय माकन
अरविंद केजरीवाल, किरण बेदी और अजय माकन

दिल्ली विधानसभा चुनाव के दंगल में प्रचार का आज आखिरी दिन है. गुरुवार शाम दिल्ली में रैलियों, जनसभाओं और रोडशो का शोर थम जाएगा. इसके बाद उम्मीदवार केवल घर-घर पहुंचकर ही वोटर्स से उनके पक्ष में वोट देने की अपील कर पाएंगे. बीजेपी, 'आप' और कांग्रेस ने इसके लिए अपने-अपने स्तर से पूरी तैयारी कर ली है, वहीं खबर है कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की सदर बाजार में दोपहर डेढ़ बजे होने वाली रैली रद्द हो गइ है.

इससे पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का ओखला रोड शो भी किन्हीं कारणों से रद्द कर दिया गया. कार्यक्रम रद्द होने के बाबत किसी कारण का अभी कोई खुलासा नहीं हुआ है. 

Advertisement

प्रचार के आख‍िरी दिन मतदाताओं में पैठ बनाने के लिए बीजेपी अपनी पूरी ताकत झोंकने की तैयारी में है. दिल्ली के विभ‍िन्न इलाकों में पार्टी ने गुरुवार को ताबड़तोड़ 70 रैलियों का कार्यक्रम बनया है. इन रैलियों को बीजेपी के उम्मीदवारों समेत कई वरिष्ठ नेता संबोधि‍त करेंगे.

दूसरी ओर, आम आदमी पार्टी भी रोड शो के अलावा कुछ अलग करने की तैयारी में है. बताया जाता है कि अरविंद केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वो प्रचार के आखि‍री दिन पदयात्रा करें और वोटरों से सीधा संपर्क बनाएं.

Opinion Poll: 14 फीसदी बढ़ सकता है AAP का वोट फीसद, BJP में मामूली सुधार

बेदी के निशाने पर केजरीवाल
बीजेपी की सीएम उम्मीदवार किरण बेदी भी चुनाव प्रचार के आखिरी दिन दिल्ली के कई हिस्सों में रोड शो करेंगी. किरण बेदी के निशाने पर प्रचार के आखिरी दिन भी अरविंद केजरीवाल ही रहेंगे. बुधवार को भी बेदी ने दिल्ली के कई हिस्सों में रोड शो किए. दिल्ली के नरेला की एक जनसभा में बेदी ने आम आदमी पार्टी को 'डमरू पार्टी' कहा था.

Advertisement

बीजेपी उम्मीदवार अपने-अपने क्षेत्र में
बीजेपी की तरफ से चुनाव प्रचार के आखिरी दिन तमाम उम्मीदवारों को अपने-अपने क्षेत्र में रहने को कहा गया है. सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे के बीच बीजेपी उम्मीदवार अपने इलाकों में रोडशो करके वोटरों से सीधा संपर्क बनाने की कोशिश करेंगे.

AAP के कार्यकर्ताओं में जोश
आम आदमी पार्टी ने भी अपने तमाम उम्मीदवारों को अपने-अपने इलाकों में रहने को कहा है. पार्टी के सीएम पद के उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल भी अपने विधानसभा क्षेत्र नई दिल्ली में ही रहेंगे और लोगों से वोट मांगेंगे. बुधवार को भी केजरीवाल ने नई दिल्ली सीट के वोटरों से AAP के पक्ष में वोट देने की अपील की.

बीजेपी अध्यक्ष करेंगे अहम बैठक
प्रचार के आखिरी दिन बीजेपी अरविंद केजरीवाल पर फंडिंग के 'घोटाले' को लेकर हमले तेज कर सकती है. पार्टी की रणनीति तय करने के लिए अमित शाह और अरुण जेटली बैठक करने वाले हैं, जिसके बाद पार्टी के तमाम प्रवक्ताओं को पार्टी की रणनीति बताई जाएगी.

बुधवार देर रात बीजेपी मुख्यालय में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी नेताओं के साथ मैराथन बैठक की. बैठक में जेपी नड्डा और रामलाल के अलावा अनंत कुमार, पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान, निर्मला सीतारमन, सतीश उपाध्याय और प्रभात झा मौजूद रहे. बैठक रात करीब 2 बजे तक चलती रही.

Advertisement

कांग्रेस भी लगा रही पूरा जोर
प्रचार के आख‍िरी दिन कांग्रेस भी अपना पूरा जोर लगाने जा रही है. अजय माकन पूरे जोश के साथ रोड शो करके पब्ल‍िक से कांग्रेस के पक्ष में वोट देने की अपील करेंगे.

Live TV

Advertisement
Advertisement