scorecardresearch
 

RSS ने मोदी सरकार के तीन मंत्रियों की लगाई 'क्लास'

दिल्ली चुनाव में बीजेपी की शर्मनाक हार से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सकते में है. खबर है कि संघ प्रमुख मोहन भागवत ने मोदी सरकार के तीन मंत्रियों को जवाब तलब किया. अंग्रेजी अखबार 'द इंडियन एक्सप्रेस' में छपी खबर के मुताबिक, संघ प्रमुख ने बीजेपी से चुनाव में हार को लेकर कुछ असहज सवाल पूछे हैं.

Advertisement
X
मोहन भागवत
मोहन भागवत

दिल्ली चुनाव में बीजेपी की शर्मनाक हार से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सकते में है. खबर है कि संघ प्रमुख मोहन भागवत ने मोदी सरकार के तीन मंत्रियों को जवाब तलब किया. अंग्रेजी अखबार 'द इंडियन एक्सप्रेस' में छपी खबर के मुताबिक, संघ प्रमुख ने बीजेपी से चुनाव में हार को लेकर कुछ असहज सवाल पूछे हैं.

Advertisement

दिल्ली में हार, RSS ने BJP से मांगी रिपोर्ट

संघ ने मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी, वाणिज्य मंत्री निर्मला सीतारमण और सूचना व प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद को जवाब तलब किया और उनकी जमकर खबर ली.

अखबार के मुताबिक, संघ को लगता है कि केजरीवाल के खिलाफ नकारात्मक प्रचार बीजेपी को उलटा पड़ा. संघ ने सीतारमण से पूछा है कि चुनाव से पहले AAP संयोजक के लिए चोर शब्द का इस्तेमाल क्यों किया गया?

वैसे, स्मृति ईरानी को दिल्ली चुनाव से ज्यादा उनके रवैये को लेकर फटकार लगाई गई. संघ को ईरानी के खिलाफ कई शिकायतें मिली हैं, कई शिक्षाविदों और वैज्ञानिकों ने ईरानी के रवैये को लेकर संघ से शिकायत की है.

संघ इस बात से भी नाराज है कि पार्टी के कई नेताओं और मोदी सरकार के कई मंत्रियों का रवैया पूरी तरह से बदल गया है, उनमें घमंड आ गया है. कुछ कार्यकर्ताओं ने तो बीजेपी नेतृत्व के खिलाफ भी शिकायत की है. उनका कहना है कि उनकी मांग को सुनने के बजाए पैराशूट से नेता उतारे जा रहे हैं. अखबार ने लिखा है कि दिल्ली बीजेपी के वरिष्ठ नेता जगदीश मुखी ने भी संघ प्रमुख से मुलाकात की.

Advertisement
Advertisement