राजधानी दिल्ली में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की रैली रविवार को होगी. रैली की सफलता सुनिश्चित करने के लिए पार्टी हर संभव कदम उठाएगी. पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी शुक्रवार को दी. पिछले वर्ष विधानसभा चुनाव से हफ्तों पहले 17 नवंबर को दक्षिणी दिल्ली में हुई राहुल की रैली असफल रही थी.
रैली की तैयारियों में जुटे पार्टी के एक सदस्य ने बताया कि पिछले साल रैली असफल रही थी लेकिन इस बार हम ध्यान रखेंगे कि इसे दोहराया न जाए. हम रैली की सफलता सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रयास कर रहे हैं. सूत्र के अनुसार रैली वाले मैदान के पास मोबाइल शौचालय तैयार किए गए हैं. पूरे इलाके के चारों ओर पार्टी के सैकड़ों झंडे भी लगा दिए गए हैं.
कांग्रेस को पिछले साल दिल्ली विधानसभा चुनाव में अंबेडकर नगर में करारी हार मिली थी. चार बार से अंबेडकर नगर निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी के विधायक रहे चौधरी प्रेम सिंह (83) को आम आदमी पार्टी (आप) के अशोक कुमार ने 16,000 वोटों से हराया था.