scorecardresearch
 

दिल्ली के ऐतिहासिक नतीजों के कुछ बेहद अहम तथ्य जो आपको जानना चाहिए

दिल्ली विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. पार्टी ने दिल्ली के इतिहास में सबसे अधिक वोट प्रतिशत हासिल कर वह कारनामा कर दिखाया है जो आज तक कोई दल नहीं कर पाया.

Advertisement
X

दिल्ली विधानसभा चुनाव के सभी नतीजे आ चुके हैं. आम आदमी पार्टी ने सभी विपक्षियों का सूपड़ा साफ करते हुए 70 में 67 सीटें जीतीं. स्वतंत्र भारत के इतिहास में पूर्वोत्तर को छोड़कर यह पहला मौका है, जब किसी राजनीतिक दल ने 95 फीसदी से ज्यादा सीटें जीती हों. साथ ही 50 फीसदी से ज्यादा लोकप्रिय वोट पाने वाली भी यह पहली पार्टी है.

Advertisement

1951 में कांग्रेस को 52.09 फीसदी वोट मिले थे जबकि इस बार आम आदमी पार्टी ने 54.3 फीसदी वोट हासिल किए हैं. दिल्ली विधानसभा चुनावों में AAP ने 70 में से 67 सीटें हासिल की हैं. चुनावों में बहुमत लाने का दावा करने वाली बीजेपी के पास नेता विपक्ष बनने लायक सीटें भी नहीं आई हैं. पार्टी को केवल 3 सीटों पर कामयाबी हासिल हुई है.

मुख्यमंत्री पद के दो दावेदारों की हालत चुनाव में पतली ही रही. बीजेपी की उम्मीदवार किरण बेदी पार्टी के गढ़ कहे जाने वाली कृष्णानगर सीट से चुनाव हार गईं. कांग्रेस के मुख्यमंत्री उम्मीदवार अजय माकन सिर्फ चुनाव ही नहीं हारे बल्कि जमानत तक जब्त करवा बैठे. 15 सालों तक दिल्ली की सत्ता पर काबिज रही कांग्रेस इन चुनावों में खाता तक नहीं खोल पाई है. इन चुनावों में कांग्रेस के 70 में से 61 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई है.
आंकड़ों के जरिए समझिए दिल्ली के इन ऐतिहासिक नतीजों को
1.पार्टी: AAP
सीटें: 67
वोट प्रतिशत: 54.03
कुल वोट: 4879127

Advertisement

2. पार्टी: BJP
सीटें: 03
वोट प्रतिशत: 32.02
कुल वोट: 2891510

3.पार्टी: कांग्रेस
सीटें: 0
वोट प्रतिशत: 9.07
कुल वोट: 867027

4.पार्टी: BSP
सीटें: 0
वोट प्रतिशत: 1.3
कुल वोट: 117124

5.पार्टी: INLD
सीटें: 0
वोट प्रतिशत: 0.6
कुल वोट: 54464

6.पार्टी: अकाली दल
सीटें: 0
वोट प्रतिशत: 0.5
कुल वोट: 44880

7.पार्टी: NOTA
सीटें: 0
वोट प्रतिशत: 0.4
कुल वोट: 35924

8.पार्टी: निर्दलीय
सीटें: 0
वोट प्रतिशत: 0.5

Advertisement
Advertisement