बुजुर्ग कह गए हैं कि नतीजों की घड़ी में सबसे संतुलित रहना चाहिए, लेकिन बीजेपी की दिल्ली इकाई जश्न मनाने की जल्दी में नजर आ रही है.
वोटों की गिनती 8 बजे शुरू होनी थी लेकिन बीजेपी मुख्यालय के बाहर जीत का अभिनंदन करता हुआ होर्डिंग पहले ही लगा दिया गया है. इस पर लिखा है, 'विधानसभा चुनालों में भारतीय जनता पार्टी की अपार सफलता पर आप सभी का हार्दिक अभिनंदन.'
इस होर्डिंग पर पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह और पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की तस्वीरें लगी हैं. राजनाथ की तस्वीर मोदी से बड़ी है. वह विक्ट्री साइन बनाते नजर आ रहे हैं. यह होर्डिंग बीजेपी के कला और संस्कृति प्रकोष्ठ ने लगाया है.
इतना ही नहीं, बीजेपी हेडक्वार्टर में शनिवार पूरी रात 250 किलो लड्डू बनाए गए.