दिल्ली में 19 साल की लड़की मीनाक्षी की हत्या के बाद आलोचनाओं का सामना कर रहे दिल्ली पुलिस आयुक्त बीएस बस्सी जल्द ही सीएम अरविंद केजरीवाल से मिलने वाले हैं. उन्होंने रविवार को कहा कि वह मुख्यमंत्री के साथ मुलाकात में पुलिस के कामकाज को लेकर गलत धारणाओं को दूर करने का प्रयास करेंगे.
इससे पहले केजरीवाल ने शनिवार को दिल्ली पुलिस को आड़े हाथ लेते हुए बिगड़ती कानून व्यवस्था के लिए उसे जिम्मेदार ठहराया था. हत्या मामले में उन्होंने बस्सी को मुलाकात के लिए बुलाया है.
बस्सी ने संवाददाताओं से कहा, 'मैं निश्चित रूप से उनसे मिलूंगा और हम एक दूसरे के विचारों को समझेंगे. संभावना है कि वह हमें कुछ उपयोगी बात बताएंगे और मैं उन्हें पुलिस के कामकाज को लेकर कुछ जानकारी दे सकता हूं क्योंकि मैं विभाग में 38 साल से काम कर रहा हूं.' बस्सी ने कहा, 'पेशेवर पुलिस अधिकारी के तौर पर मेरी जिम्मेदारी है कि पुलिस व्यवस्था को लेकर किसी भी तरह की गलत धारणा दूर हो. यदि कोई गलत धारणा है तो मुझे मुलाकात में इसे दूर करने का अच्छा अवसर मिला है.'
कई मुद्दों पर है गतिरोध
दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार और दिल्ली पुलिस के बीच कई मुद्दों पर गतिरोध रहे हैं. पार्टी ने अपने दो विधायकों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस पर हमला तेज कर दिया है. पार्टी दिल्ली पुलिस पर पक्षपाती तरीके से काम करने का और राजनीतिक दबाव में आप विधायकों पर निशाना साधने का आरोप लगा रही है.
दिल्ली पुलिस को दिल्ली सरकार के अधीन करने की 'आप' की मांग पर बस्सी ने कहा कि मौजूदा प्रशासनिक ढांचे में बदलाव की कोई जरूरत नहीं है. फिलहाल दिल्ली पुलिस सीधे तौर पर गृह मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण में काम करती है.
बस्सी ने कहा, 'फिलहाल व्यवस्था उचित है. इस तरह की प्रणाली में किसी बदलाव की कोशिश दिल्ली के नागरिकों के साथ अन्याय होगी और खतरनाक हो सकती है.'
पुलिस आयुक्त ने कहा कि वह आलोचनाओं का स्वागत करते हैं क्योंकि उससे उन्हें काम में सुधार में मदद मिलती है. पुलिस की जिम्मेदारी है कि हर वर्ग के लोगों के साथ मिले और काम करे. हम इस संदर्भ में यह नहीं सोचते कि लोग किस वर्ग से जुड़े हैं.
-इनपुट भाषा से