scorecardresearch
 

बीजेपी उम्‍मीदवारों के बीच बढ़ी नरेंद्र मोदी की मांग, करेंगे 1000 रैलियां

बीजेपी के पीएम उम्‍मीदवार नरेंद्र मोदी की डिमांड पार्टी में भी खूब है. लोकसभा चुनाव के मैदान में उतरा बीजेपी का हर उम्मीदवार चाहता है कि मोदी उसके क्षेत्र में रैली करें. बीजेपी के वॉर रूम में चिंता इसी बात की है कि 'घर-घर मोदी' का नारा कैसे कामयाब हो.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

बीजेपी के पीएम उम्‍मीदवार नरेंद्र मोदी की डिमांड पार्टी में भी खूब है. लोकसभा चुनाव के मैदान में उतरा बीजेपी का हर उम्मीदवार चाहता है कि मोदी उसके क्षेत्र में रैली करें. बीजेपी के वॉर रूम में चिंता इसी बात की है कि 'घर-घर मोदी' का नारा कैसे कामयाब हो. पार्टी ने हालांकि मोदी की रैलियों की संख्या बढ़ाने की योजना को अंतिम रूप देने में जुटी है. पार्टी ने तय किया है कि मोदी पूरे चुनावों में कुल 200 रैलियां करेंगे. पार्टी ने ये भी तय किया है कि 3 डी विजय संकल्प रैलियों के माध्यम से मोदी कम से कम 1000 स्थानों तक भी पहुंचेंगे.

Advertisement

मोदी बीजेपी के पीएम उम्मीदवार घोषित होने के बाद से देश भर में रैलियां करने में जुटे हैं. हरियाणा के रेवाड़ी से शुरु हुई रैलियों का सिलसिला अभी लगभग 60 तक पहुंचा ही था की बीजेपी को लगने लगा कि रफ्तार ऐसी ही रही तो ज्यादा से ज्यादा लोकसभा सीटों तक पहुंचना मुश्किल हो जाएगा. सूत्रों की मानें तो पार्टी ने तय किया है कि मोदी की रोजाना रैलियों की तादाद बढ़ाकर 4 से 5 कर दी जाए, जबकि फिलहाल मोदी की 2-3 रैलियों हर रोज हो रही हैं.

इसके अलावा मोदी की चुनाव में कुल 200 रैलियां करने का इरादा है. इन रैलियों के जरिये मोदी कुल 290-295 लोकसभा सीटों तक पहुंचेंगे. कमजोर सीटों पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है. बीजेपी औपचारिक तौर पर इस बारे में खुलासा करने को तैयार नहीं है लेकिन इतना संकेत जरुर दे रही है कि कोशिश यही है कि कोई भी सीट नहीं छूटे.

Advertisement
Advertisement