हरियाणा के बाद डेरा सच्चा सौदा ने दिल्ली चुनाव में भी बीजेपी को समर्थन देने का ऐलान किया है. डेरा सच्चा सौदा ने राजधानी दिल्ली में 22 लाख समर्थक होने का दावा किया है. बीजेपी को समर्थन देने का ऐलान डेरा सच्चा सौदा की पॉलिटिकल अफेयर्स कमिटी ने लिया है.
गौरतलब है कि दो दिन पहले बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने गुरमीत राम रहीम से मुलाकात की थी.
हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान डेरा सच्चा सौदा ने खुलकर बीजेपी को समर्थन देने का ऐलान किया था. हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार है. चुनाव के समय हरियाणा विधानसभा चुनाव में प्रभारी रहे बीजेपी के नेता कैलाश विजयवर्गीय अपने उम्मीदवारों के साथ गुरमीत राम रहीम के पास मत्था टेकने गए थे.
दूसरी ओर मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार और बीजेपी गुरमीत राम रहीम की फिल्म मैसेंजर ऑफ गॉड पर हुए विवाद के समय डेरा सच्चा सौदा के साथ थी. गौरतलब है कि लीला सैमसन के नेतृत्व वाले सेंसर बोर्ड ने गुरमीत राम रहीम की फिल्म के संबंध में बोर्ड पर राजनीतिक दबाव का आरोप लगाते हुए इस्तीफा दे दिया था. लीला सैमसन के साथ अन्य नौ सदस्यों ने भी इस्तीफा दे दिया था. इसके चलते फिल्म को लेकर सियासी गलियारों में खासा विवाद हुआ था.