पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस प्रमुख एचडी देवगौड़ा ने मुलायम सिंह द्वारा बलात्कार मामले पर दिए गए विवादास्पद बयान की निंदा करने से इनकार कर दिया है.
जेडीएस के लोकसभा चुनाव का घोषणा पत्र जारी किए जाने के मौके पर गौड़ा ने कहा कि मुलायम को हर अधिकार मिल गया है. प्रत्येक राजनीतिक पार्टी का अपना दृष्टिकोण है. मुझे किसी की निंदा क्यों करनी चाहिए? अंत में सुप्रीम कोर्ट और भारत के राष्ट्रपति निर्णय लेंगे.
मुलायम सिंह यादव ने बलात्कार के लिए मौत की सजा पर सवाल खड़े करते हुए कहा था कि लड़कों से कभी-कभी गलतियां हो जाती है. उनके इस विवादास्पद बयान के कारण विरोधी पार्टियों और महिलाओं के समूहों में आक्रोश फूट पड़ा है. मुंबई में पिछले सप्ताह दो गैंगरेप मामले में तीन आरोपियों को मिली मौत की सजा पर मुरादाबाद में एक चुनाव अभियान के दौरान यादव ने यह सवाल खड़ा किया था कि क्या बलात्कार मामले में फांसी मिलनी चाहिए? लड़के, लड़के हैं, गलती हो जाती है.
बलात्कार के मुद्दे पर बात करते हुए गौड़ा ने कहा कि इस तरह का अपराध देश के लिए शर्मनाक है. पिछले दो सालों में जो हो रहा है, इसके कारण भारत की छवि को ठेस पहुंची है. जेडीएस प्रमुख ने कहा कि जो विधान संसद भवन में पास हुआ है उससे भी देश में बलात्कार और सामूहिक बलात्कार के मामलों में कमी के आसार नजर नहीं आते.
गौड़ा ने कहा कि अब समय आ गया है कि हम सब ऐसे जघन्य अपराध को रोकने के लिए उठाए जाने वाले कदम पर चर्चा करें और दुनिया में भारत की छवि को बेहतर बनाएं.