scorecardresearch
 

एमसीडी चुनाव में प्रचार के अनोखे अंदाज

यमुना विहार में भी प्रचार का एक अलग ही रंग देखने को मिल रहा है. यहां से बीजेपी के उम्मीदवार प्रमोद गुप्ता जब प्रचार पर निकलते हैं तो इनके साथ चलने वाले कार्यकर्ता पीएम मोदी का मुखौटा लगा लेते हैं.

Advertisement
X
बीजेपी नेता
बीजेपी नेता

Advertisement

एमसीडी चुनाव के लिए अब कैंपेन जोरो पर चल रहा है लेकिन इस बार उम्मीदवारों का प्रचार करने का तरीका पहले से थोड़ा अलग है. विजय विहार वार्ड से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सुरेंद्र सोलंकी रोज सुबह से ही वार्ड में प्रचार के लिए निकल पड़ते हैं लेकिन उनके प्रचार का तरीका दूसरों से थोड़ा हट कर है.

सोलंकी पदयात्रा पर जब निकलते है तो आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता बकायदा उनके साथ-साथ झाड़ू लगाते हुए चलते हैं. सोलंकी के मुताबिक पदयात्रा के साथ-साथ वो आम आदमी पार्टी के 'दिल्ली साफ' के नारे को लोगों तक पहुंचाने के लिए इस तरह से चुनाव प्रचार कर रहे हैं.

यमुना विहार में भी प्रचार का एक अलग ही रंग देखने को मिल रहा है. यहां से बीजेपी के उम्मीदवार प्रमोद गुप्ता जब प्रचार पर निकलते हैं तो इनके साथ चलने वाले कार्यकर्ता पीएम मोदी का मुखौटा लगा लेते हैं. जब ये वार्ड में निकले तो हर कोई हैरान रह गया. प्रचार में ऐसा लगता है जैसे कई सारे मोदी एक साथ निकले हों.

Advertisement

गुप्ता के मुताबिक एमसीडी चुनाव में वो पीएम मोदी की नीतियों पर वोट मांग रहे हैं. गुप्ता बोलते हैं 'हम सिर्फ मोदी जी का मुखौटा ही नहीं पहनेंगे बल्कि उनकी नीतियों का भी पालन करना है.' एमसीडी चुनाव में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं लिहाजा आने वाले दिनों में प्रचार अभियान और जोर पकड़ेगा.

Advertisement
Advertisement