बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय के विवादित बयान पर कांग्रेस के दिग्विजय सिंह ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह तक पर निशाना साधा है. दिग्विजय ने कहा है कि विजयवर्गीय ने शत्रुघ्न सिन्हा की तुलना कुत्ते से कर दी. मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं.
BJP National General Secretary Kailash Vijavargiya has compared Shatrughan Sinha with a DOG. Strongly condemn it.
— digvijaya singh (@digvijaya_28) November 10, 2015
दिग्विजय ने ट्वीट कर अमित शाह को भी घेरने की कोशिश की. पूछा है कि क्या गाली देने की जिम्मेदारी शाह ने दी है?
कैलाश जी आप को क्या हो गया है ? आजकल अमित शाह ने आप को गाली देने की ज़िम्मेदारी सौंपी है क्या ?
— digvijaya singh (@digvijaya_28) November 10, 2015
इस बयान पर हुआ विवाद
विजयवर्गीय ने बिहार में बीजेपी की हार के बाद शत्रुघ्न सिन्हा पर पलटवार करते हुए कहा था कि कुत्ता जब गाड़ी के नीचे चलता है तो वह समझता है गाड़ी उसी के भरोसे चल रही है . इस शत्रुघ्न ने भी जवाब दिया था कि 'किसी भी पार्टी के बड़े और छोटे नेताओं के बयान पर मेरी यह प्रतिक्रिया है- हाथी चले बिहार,...भौंके हजार.'