कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह ने एक समारोह में तौकीर रजा खान के साथ न सिर्फ मंच साझा किया, बल्कि उनकी जमकर तारीफ भी की. ये वही तौकीर रजा खान हैं, जिनसे मुलाकात करने पर अरविंद केजरीवाल के खिलाफ तमाम कांग्रेसी नेता उतर आए थे. यह देखना दिलचस्प होगा कि वही कांग्रेसी नेता क्या अब दिग्विजय सिंह को भी नसीहत देंगे?
तौकीर को उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री का दर्जा हासिल है और वे इत्तेहाद-ए-मिल्लत के नेता हैं. संभल में शनिवार की देर रात शुरू हुए कल्कि महोत्सव के उद्घाटन समारोह में तौकीर के साथ मंच साझा करते हुए कांग्रेस महासचिव सिंह ने कहा, 'मैंने तौकीर रजा के बारे में सुना था कि वह हिन्दू-मुस्लिम के बीच दंगा कराते हैं, मगर आज उनके विचार सुनकर ऐसा लगा कि यह आरोप सही नहीं हैं.'
दिग्विजय सिंह ने कहा, 'उनका बयान सुनकर ऐसा लगा कि वे उन पर आरोप लगाने वालों के मुंह पर तमाचा हैं.' आचार्य प्रमोद कृष्णन के आमंत्रण पर कल्कि समारोह में पहुंचे सिंह ने यहां तक कहा कि आचार्य कृष्णन और तौकीर रजा को देश में हिन्दू मुस्लिम एकता के मिशन को लेकर निकल पड़ना चाहिए.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके दिग्विजय सिंह ने वहां उनके सत्ता से बाहर होने के बाद से सत्ताधारी बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, 'मैंने मध्य प्रदेश में देश के पहले गौ सेवा आयोग का गठन किया था, मगर गौ सेवा के नाम पर राजनीति करने वाले जब सत्ता में आए तो उन्होंने गौ सेवा आयोग को भंग कर दिया.'
जरूरत पड़ी अरविंद के लिए प्रचार करूंगा: तौकीर
इस मौके पर एक गौशाला के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए तौकीर रजा ने कहा, 'इल्जाम है कि हिन्दू गाय को पूजते हैं, जबकि हम गाय काटते हैं और खाते हैं. यह हमारे खिलाफ दुष्प्रचार है.'
तौकीर ने दावा करते हुए कहा, 'मुसलमान गाय का गोश्त कभी नहीं खाता. हकीकत में देश में बने वधशालाओं में हजारों जानवर काटे जा रहे हैं और उनका मांस विदेशों में भेजा जा रहा है. यह चिंताजनक स्थिति है. इस तरह से तो एक दिन ऐसा आएगा जब हमारे बच्चों को दूध भी नसीब नहीं होगा. हमें जानवरों को बचाने के लिए प्रयास करना होगा और इसके लिए सामूहिक मुहिम चलानी होगी.'
जरूरत पड़ी अरविंद के लिए प्रचार करूंगा: तौकीर
उनसे मुलाकात के बाद ‘आप’ के नेता केजरीवाल पर हो रहे विपक्षी हमलों की ओर इशारा करते हुए तौकीर ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि वह सच्चाई और अच्छाई की हर लड़ाई के साथ हैं तथा अरविंद केजरीवाल भी यही लड़ाई लड़ रहे हैं'
उन्होंने कहा, 'हम इसी समान सोच के साथ केजरीवाल से मिले थे. अब जो लोग हमारी मुलाकात पर सवाल उठा रहे हैं, वे उठाते रहें. यदि जरूरत पड़ी तो मैं अरविंद केजरीवाल के प्रचार में भी जाऊंगा.
इस मौके पर संवाद्दाताओं से बातचीत में दिग्विजय ने चुनाव आयोग द्वारा सर्वेक्षणों पर रोक लगा देने के निर्णय को सर्वथा उचित करार देते हुए कहा कि यह जनतांत्रिक प्रणाली की जीत है.'
समारोह में मौजूद केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता तारिक अनवर ने भी चुनाव आयोग के निर्णय को उचित बताते हुए कहा कि आयोग ने यह निर्णय सभी राजनीतिक दलों से विचार-विमर्श के बाद लिया है और इसे किसी पार्टी की जीत अथवा पराजय के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए.
इसलिए विवादों में हैं तौकीर रजा खान
तौकिर रजा पर 2010 में बरेली में दंगा भड़काने का आरोप लगा था और उनकी गिरफ्तारी भी हुई थी. इनके जेल से निकलते ही बरेली में फिर से दंगे हुए थे. रजा कभी जॉर्ज बुश और तसलीमा नसरीन के खिलाफ फतवा जारी करने को लेकर भी काफी विवादों मे रहे हैं. रजा अभी यूपी सरकार में राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त हैं. उन्हें हथकरघा और वस्त्रोद्योग के सलाहकार का पद दिया गया है.