scorecardresearch
 

राहुल गांधी के 'लव गुरु' बनें दिग्विजय, ताकि हो उनका 'कल्याण': शिवसेना

पत्रकार अमृता राय से प्रेम प्रकरण को लेकर शिवसेना ने कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा है. मुखपत्र 'सामना' के संपादकीय के जरिए कांग्रेस से सीनियर नेताओं के प्रेम संबंध पर भी शिवसेना ने चुटकी ली है.

Advertisement
X
कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह
कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह

पत्रकार अमृता राय से प्रेम प्रकरण को लेकर शिवसेना ने कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा है. मुखपत्र 'सामना' के संपादकीय के जरिए कांग्रेस से सीनियर नेताओं के प्रेम संबंध पर भी शिवसेना ने चुटकी ली है.

Advertisement

इसके अलावा शिवसेना ने कहा है कि दिग्विजय सिंह जैसे नेता को चाहिए वह राहुल गांधी की प्यार की क्लास लें, ताकि कांग्रेस उपाध्यक्ष का 'कल्याण' हो.

'प्रेम करो प्रेम!' के शीर्षक वाले लेख में दिग्विजय पर निशाना साधते हुए कहा गया है, 'कांग्रेस महासचिव बयानवीर तो थे ही, लेकिन अब प्रेमवीर के रूप में प्रसिद्ध हो गए हैं. प्रेम करने की कोई उम्र नहीं होती इसलिए 67 वर्षीय दिग्विजय सिंह 43 वर्षीया अमृता राय के प्यार में परवान चढ़े और अब विवाह की बेड़ियों में जकड़ने का ऐलान भी उन्होंने किया है. कांग्रेस नेताओं के पास फिलहाल कोई कामकाज नहीं बचा है. लोकसभा चुनाव के बाद कई कांग्रेसी वरिष्ठ नेताओं के सामने यह सवाल खड़ा होने वाला है कि अब क्या किया जाए? इसीलिए कई वरिष्ठों ने स्वयं प्रेम रोग में अपने को बांध रखा है.'

Advertisement

राहुल गांधी को प्रेम का पाठ पढ़ाने की नसीहत देते हुए शिवसेना ने कहा, 'कांग्रेसी बुजुर्ग एक के बाद एक सेहरा बांधकर विवाह वेदी पर बैठ रहे हैं. बाराती घोड़े के सामने स्वयं ही नाच रहे हैं. लेकिन इस देश के नामी बैचलर, श्रीमान राहुल गांधी आज भी प्रेम के बगीचे में लड़खड़ा रहे हैं. इसीलिए दिग्विजय सिंह आदि को चाहिए कि राहुल की प्यार की क्लास लेकर युवराज का जल्द कल्याण कराएं. क्योंकि राजनीतिक जिम्मेदारी लेने की क्षमता उनमें अब नहीं बची है. इतना ही नहीं देश की जनता भी अब उन्हें किसी प्रकार की कोई जिम्मेदारी देने की मनः स्थिति में नहीं है.'

Advertisement
Advertisement