समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव एक ओर जहां देश के अगले प्रधानमंत्री बनने के सपने देख रहे हैं वहीं उनकी बहू उन्हें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के पद पर ही देखना चाहती हैं. वाकया उत्तर प्रदेश के कन्नौज का है जहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए मुलायम सिंह यादव की बहू और कन्नौज से सांसद डिंपल यादव की जुबान फिसल गई.
रविवार को प्रचार में निकलने से पहले डिंपल ने जनता से अपील करते हुए कहा कि वो उनके ससुर मुलायम सिंह यादव को वोट देकर मुख्यमंत्री बनाएं. हालांकि जल्द ही डिंपल को गलती का एहसास हुआ और उन्होंने तुरंत ही अपनी गलती सुधारते हुए फिर कहा कि मुलायम सिंह यादव को प्रधानमंत्री बनाएं.
इन दिनों डिंपल अपने संसदीय क्षेत्र में रोड शो के जरिए जमकर चुनाव प्रचार कर रही हैं. कन्नौज में सपा समर्थक डिंपल को दुर्गा और अखिलेश को भगवान कहे जाने वाले होर्डिंग लेकर नारे लगाते नजर आए.