scorecardresearch
 

डिंपल करेंगी सपा में जयाप्रदा की भरपाई

लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी बॉलीवुड एक्ट्रेस जया प्रदा की भरपाई देसी बहू डिंपल यादव से कराएगी. जया के राष्ट्रीय लोकदल में जाने के बाद सपा ने महिला वोट बैंक को रिझाने के लिए स्टार प्रचारक के रूप में डिंपल यादव के साथ एक्ट्रेस जया बच्चन व अनुराधा चौधरी को भी लगाने का निर्णय लिया है.

Advertisement
X
डिंपल यादव
डिंपल यादव

लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी बॉलीवुड एक्ट्रेस जया प्रदा की भरपाई देसी बहू डिंपल यादव से कराएगी. जया के राष्ट्रीय लोकदल में जाने के बाद सपा ने महिला वोट बैंक को रिझाने के लिए स्टार प्रचारक के रूप में डिंपल यादव के साथ एक्ट्रेस जया बच्चन व अनुराधा चौधरी को भी लगाने का निर्णय लिया है.

Advertisement

सपा के रणनीतिकार नेता जी (मुलायम सिंह) के किचन कैबिनेट में कभी शुमार रहने वाले अमर सिंह और उनकी नजदीकी रामपुर से सांसद जया प्रदा को उनके जाने के बाद किसी नफे नुकसान के नहीं होने का अहसास बखूबी करा देने की योजना है. पार्टी की चुनाव प्रबंधन एवं प्रचार कमेटी ने यूपी के लगभग हर लोकसभा सीट से मिल रही डिमांड के बाद मुख्यमंत्री की पत्नी एवं सांसद डिंपल को सेलिब्रेटी के रूप में स्टार प्रचारक बनाकर घुमाने का फैसला किया है.

पार्टी डिंपल की जनसभाओं के बजाय उनके रोड शो को तवज्जो देगी. पार्टी ने वीवीआईपी सीटों के साथ सपा के अस्तित्व के लिहाज से अहम माने जा रहीं संसदीय क्षेत्रों में जया बच्चन की जनसभाएं और रैली कराने का फैसला किया है. जबकि अजित सिंह की करीबी रहीं अनुराधा चौधरी को जाट बहुल पश्चिम की बेल्ट में सेंधमारी के लिए तैयार किया जा रहा है. इनमें सपा के निशाने पर बिजनौर की लोकसभा सीट भी शामिल है, जहां से जयाप्रदा खुद प्रत्याशी हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement