बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कहना है कि बनारस के चुनाव को जरूरत से ज्यादा तरजीह दी जा रही है.
मोदी को टक्कर देने के लिए साझा उम्मीदवार को लेकर पुछे गये सवाल पर उन्होंने कहा कि साझा उम्मीदवार होगा या नहीं यह तमाम दलों पर निर्भर करता है. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि लोग तो यही चाहते हैं कि एक व्यक्ति को केन्द्र में रखकर ही सारी बातें हो.
नीतीश ने कहा कि बनारस की जनता बहुत समझदार है. एक उम्मीदवार हो या अनेक उम्मीदवार जनता अपना फैसला लेगी.