scorecardresearch
 

फंडिंग विवाद के बाद AAP के चंदे में उछाल

आम आदमी पार्टी (AAP) की फंडिंग पर उठे सवालों के बाद उसकी फंडिंग में इजाफा हुआ है. पार्टी ने दावा किया है कि मंगलवार को उसे 2798 दानकर्ताओं की तरफ से 81 लाख रुपए का चंदा मिला.

Advertisement
X
Arvind Kejriwal, manish Sisodia
Arvind Kejriwal, manish Sisodia

आम आदमी पार्टी (AAP) की फंडिंग पर उठे सवालों के बाद उसकी फंडिंग में इजाफा हुआ है. पार्टी ने दावा किया है कि मंगलवार को उसे 2798 दानकर्ताओं की तरफ से 81 लाख रुपए का चंदा मिला.

Advertisement

पार्टी ने यह भी दावा किया कि बुधवार शाम 7 बजे तक उसे करीब 70 लाख रुपए का चंदा मिला. पार्टी को बुधवार रात 12 बजे तक इस आंकड़े में और इजाफा होने की उम्मीद थी.

AAP ने कहा कि 15 जनवरी को सबसे ज्यादा 90 लाख रुपए का चंदा प्राप्त हुआ था और उसी दिन बीजेपी ने किरण बेदी को दिल्ली में मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया था. एक दिन में दान करने वालों की संख्या के मामले में बुधवार का आंकड़ा 2798 सबसे ज्यादा है.

एक नवंबर के बाद से औसतन 30 लाख रुपए का चंदा हर रोज प्राप्त किया गया है. पार्टी के ऑनलाइन डेटाबेस के मुताबिक, एक नवंबर 2014 से लेकर अब तक उसे 70 देशों के 42,391 दानकर्ताओं से 16 करोड़ 63 लाख 16 हजार 821 रुपए का चंदा प्राप्त हुआ है .

Advertisement
Advertisement