गुजरात मॉडल पर राहुल गांधी और नरेंद्र मोदी में जुबानी जंग तेज हो गई है. गुजरात को डेवलपमेंट का टॉफी मॉडल बताने पर कांग्रेस उपाध्यक्ष को आड़े हाथों लेते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि राहुल के पास दिमाग नहीं है और बच्चों की तरह सोचते है.
15 राज्यों में 100 जगहों पर थ्री डी रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि उनकी उम्र पर मत जाइए वह दिमागी रूप से परिपक्व नहीं है. इसलिए टॉफी के बारे में बात करते रहते है.
बीजेपी के पीएम उम्मीदवार ने आगे कहा कि दिल से अभी भी वे बच्चे ही हैं. अगर वे परिपक्व होते तो उन्हें मालूम होता कि गुजरात सरकार के तीन सौ मॉडल को संयुक्त राष्ट्र संघ और भारत सरकार ने टॉफिज (ट्रॉफिज) से नवाजा है.
गौरतलब है कि सोमवार को राहुल गांधी ने कहा था कि गुजरात मॉडल विकास का 'टॉफी मॉडल' है. जहां गरीबों की जमीन उद्योगपतियों को कौड़ियों के भाव बेच दी गई. यह टॉफियों की कीमत के बराबर थी.
महाराष्ट्र के लातूर में रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा था कि गुजरात में केवल एक उद्योगपति का विकास हुआ है. जबकि मजदूर और किसान भूख से मर रहे है.
थ्री डी होलोग्राफिक प्रोजेक्शन टेक्नोलॉजी की मदद से रैली कर मोदी की कोशिश एक बार में ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने की है. इस तरह की पहली रैली 20 राज्यों में 11 अप्रैल को आयोजित की गई थीं.