दिल्ली में बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार डॉ. हषर्वर्धन ने चुनाव में पार्टी को सबसे अधिक सीट मिलने पर मतदाताओं का आभार व्यक्त किया है. वहीं, उन्होंने आम आदमी पार्टी के बेहतरीन प्रदर्शन पर अरविंद केजरीवाल को भी बधाई दी है.
डॉ. हषर्वर्धन ने कहा, 'मुझे पूरा भरोसा है कि हम दिल्ली के लोगों की सेवा करने में समर्थ हो सकेंगे.' अब तक के रूझानों और परिणामों में दिल्ली विधानसभा में बीजेपी को लगभग पूर्ण बहुमत मिलता नजर नहीं आ रहा है. डॉ. हषर्वर्धन ने नई दिल्ली सीट पर शीला दीक्षित को हराने वाले अरविंद केजरीवाल को बधाई देते हुए कहा, 'मैं उम्मीदों से इतर केजरीवाल की पार्टी के प्रदर्शन के लिए उन्हें बधाई देता हूं.'