बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पहले चरण के मतदान के बीच एनडीए की ओर से एक बड़ी घोषणा की गई है! बीजेपी के स्टार प्रचारक शाहनवाज हुसैन ने सोमवार को ऐलान किया कि राज्य में एनडीए की सरकार बनने पर गया से पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ. प्रेम कुमार को मुख्यमंत्री बनाया जाएगा. शाहनवाज गया में पार्टी की एक बैठक को संबोधित कर रहे थे.
पार्टी मीटिंग के दौरान उन्होंने कहा, 'मैं आपसे आग्रह करता हूं कि भारी संख्या में वोट देकर अपने नेता प्रेम कुमार को जिताएं. वह राज्य में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं. एनडीए सत्ता में आती है तो वह ही राज्य के मुख्यमंत्री होंगे.'
यह दिलचस्प है, क्योंकि शाहनवाज ने बैठक के दौरान जो कुछ कहा है वह पार्टी लाइन से इतर की बात है. बीजेपी ने किसी भी राज्य में चुनाव नतीजों से पहले सीएम उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की है. इसी नीति पर वह बिहार में भी आगे बढ़ना चाहती है, लेकिन इस बीच में शाहनवाज की यह घोषणा अनाधिकारिक ही सही राजनीतिक खलबली के लिए काफी है. पार्टी के चुनावी अभियान की बागडोर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संभाल रखी है.
गौरतलब है कि इससे पहले झारखंड, हरियाणा और महाराष्ट्र के चुनाव में भी बीजेपी ने जीत हासिल करने के बाद ही मुख्यमंत्री के उम्मीदवार की घोषणा की थी.
कौन हैं डॉ. प्रेम कुमार
डॉ. प्रेम कुमार छह बार बिहार गया से विधायक चुने गए हैं. सोशल मीडिया पर भी उनके समर्थकों द्वारा उन्हें सीएम पद के लिए अहम उम्मीदवार माना जा रहा है. उन्हें पार्टी की तरफ से सामाजिक और शैक्षणिक तौर पर पिछड़े वर्ग का चेहरा माना जाता रहा है.
कुमार के समर्थकों का कहना है कि उनके नेता ही पीएम मोदी के विकासवाद को आगे ले जा सकते हैं, लेकिन खबरों के मुताबिक इस पद के लिए कुमार को कुछ और बड़े नामों से टक्कर लेनी होगी, जिसमें पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी शामिल हैं.