पंजाब इस दफे विधानसभा चुनाव के दौरान भी उड़ता पंजाब की छवि से बाहर नहीं निकल पाया है. पंजाब में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया के दौरान 376 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त हुई है. पंजाब ड्रग्स की जब्ती के मामले में अव्वल रहा तो साथ ही बड़े पैमाने पर नकदी भी बरामद की गई. ड्रग्स जब्ती की बात करें तो पंजाब के बाद मणिपुर दूसरे स्थान पर रहा. मणिपुर में 143 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त की गई.
उत्तर प्रदेश और पंजाब समेत पांच राज्यों में चुनाव कार्यक्रम का 8 जनवरी को ऐलान किए जाने के बाद से अब तक चुनाव आयोग के दस्तों ने बड़े पैमाने पर नकदी भी जब्त किए हैं. पांच राज्यों की चुनावी आपाधापी में निर्वाचन आयोग के दस्तों ने करीब 10 अरब रुपये से अधिक की नकदी जब्त की. नशीले पदार्थ के साथ ही मुफ्त बांटने के लिए ले जाए जा रहे सामान जब्त किए गए हैं.
जानकारी के मुताबिक ये जब्ती पिछली विधान सभा के लिए 2017 में हुए चुनाव के दौरान हुई जब्ती के मुकाबले 700 करोड़ रुपये अधिक है. सबसे ज्यादा पंजाब में 376 करोड़ रुपये के ड्रग्स समेत 511 करोड़, यूपी में 91 करोड़ रुपये की नकदी समेत कुल 308 करोड़, मणिपुर में 143 करोड़ रुपये की ड्रग्स सहित 168 करोड़ रुपये जब्त किए गए. उत्तराखंड में पांच करोड़ रुपये की ड्रग्स सहित 19 करोड़ और गोवा में चार करोड़ नकदी सहित सात करोड़ रुपये की जब्ती और बरामदगी हुई.
निर्वाचन आयोग के संयुक्त निदेशक अनुज चांडक के मुताबिक अब तक विभिन्न निगरानी दस्तों, माइक्रो ऑब्जर्वर, Cvigil के जरिये जागरूक नागरिकों की सहायता से 140 करोड़ 29 लाख रुपये की नकदी, 99.84 लाख रुपये की शराब, 560 करोड़ रुपये की ड्रग्स, 115 करोड़ रुपये के सोना चांदी और अन्य कीमती धातु जब्त किए गए.
निर्वाचन आयोग के संयुक्त निदेशक ने बताया कि 93 करोड़ रुपये मूल्य के कीमती सामान भी बरामद हुए हैं जो वोटर्स को उपहार के रूप में बांटा जाना था. क्योंकि जिनके पास से ये सब चीजें पकड़ी गईं वो ये नहीं बता पाए कि ये सब कहां से लाए और कहां लेकर जा रहे हैं. ये आंकड़े अभी और बढ़ सकते हैं. गौरतलब है कि यूपी चुनाव के तीन चरण और मणिपुर चुनाव के दोनों चरण के चुनाव बाकी हैं.