scorecardresearch
 

वाराणसी में सुरक्षा कर्मियों के लिए एयरएंबुलेंस

हाईप्रोफाइल संसदीय सीट वाराणसी और नक्सल प्रभावित जिलों में तैनात सुरक्षाकर्मियों को विशेष सुविधा दिए जाने की योजना बनाई गई है. इसके तहत किसी हादसे की स्थिति में घायल सुरक्षाकर्मियों को एयर एंबुलेंस के जरिए तत्काल दिल्ली स्थित अपोलो अस्पताल ले जाया जाएगा. इसके लिए 11 और 12 मई को अपोलो अस्पताल की एयर एंबुलेंस बाबतपुर एयरपोर्ट पर खड़ी रहेगी.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

साल 2014 के लोकसभा चुनाव की सबसे हाईप्रोफाइल संसदीय सीट वाराणसी और नक्सल प्रभावित जिलों में तैनात सुरक्षाकर्मियों को विशेष सुविधा दिए जाने की योजना बनाई गई है. इसके तहत किसी हादसे की स्थिति में गंभीर रूप से घायल सुरक्षाकर्मियों को एयर एंबुलेंस के जरिए तत्काल दिल्ली स्थित अपोलो अस्पताल ले जाया जाएगा. इसके लिए 11 और 12 मई को अपोलो अस्पताल की एयर एंबुलेंस बाबतपुर एयरपोर्ट पर खड़ी रहेगी.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, एयर एंबुलेंस की सुविधा के लिए अपोलो अस्पताल से साढ़े आठ लाख रुपये में करार हुआ है. यूपी में ऐसी व्यवस्था पहली बार की जा रही है. बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की सुरक्षा को लेकर एजेंसियां पहले ही आशंका जता चुकी हैं, वहीं नक्सल प्रभावित जिलों में बूथ कैप्चरिंग की भी आशंका जताई गई है. 12 मई को वाराणसी समेत पूर्वांचल की 18 सीटों पर वोट डाले जाएंगे.

सुरक्षा के मद्देनजर वाराणसी में 45 कंपनी सीपीएमएफ (सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्स), तीन कंपनी पीएसी, दो हजार कांस्टेबल, 6000 होमगार्ड समेत करीब 15 हजार जवान तैनात रहेंगे. नक्सल प्रभावित जिले चंदौली, सोनभद्र और मिर्जापुर में भी सुरक्षा के तगड़े बंदोबस्त किए गए हैं. चुनाव ड्यूटी में तैनात जवानों के लिए चुनाव आयोग ने इस बार खास इंतजाम किए हैं. चुनाव आयोग के निर्देश पर पुलिस मुख्यालय ने एयर एंबुलेंस के किराए के लिए साढ़े आठ लाख रुपये मंजूर किए है.

Advertisement
Advertisement