मंगलवार को दिल्ली के रोहिणी में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनकी सरकार 'रूफ टॉप पॉलिसी' के तहत हर परिवार को लाना चाहती है. इसके जरिए हर घर में लोग अपनी छतों पर सोलर एनर्जी से बिजली पैदा करेंगे जिसे सरकार खरीदेगी. उन्होंने कहा, 'इससे लोग अपनी बिजली का खर्चा तो निकालेंगे ही, ऊपर से उनकी कमाई भी होगी.'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली को 'जनरेटर कैपिटल' कहा. उन्होंने कहा, 'गर्मियों में दिल्ली जनरेटर कैपिटल बन जाती है. हर तरफ जनरेटर चलते हैं. हम इसे पावर कैपिटल बनाना चाहते हैं.' नरेंद्र मोदी ने कहा कि वो दिल्ली को 'जेनरेटर कैपिटल' से 'जेनरेशन कैपिटल' बनाना चाहते हैं.
'पुरानी' और 'टेम्पोररी' पार्टी ने दिल्ली का 16 साल बर्बाद किया'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली की 'बदहाली' के लिए कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की सरकार को जमकर कोसा.
उन्होंने कहा, 'कांग्रेस बड़ी पार्टी थी, पुरानी पार्टी थी तो बर्बाद करने की ताकत भी ज्यादा थी. इसलिए दिल्ली को 15
साल बर्बाद किया. दूसरे टेंम्पररी आए, वो छोटे थे, नए थे, ताकत कम थी, इसलिए एक साल तबाह किया.' पीएम ने
कहा, 'इस 16 साल की बर्बादी से दिल्ली को बाहर निकालना हमारी जिम्मेदारी है.'
'मां-बेटे के प्रचार को आज मीडिया भी नहीं पूछता'
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा, 'मां-बेटे के चुनाव प्रचार का
मीडिया वाले भी ध्यान नहीं देते, वो मेरी बुराई करते हैं तो मीडिया तवज्जो देता है. आज इन्हें ना कोई देखने को तैयार,
ना सुनने को तैयार है.'
'मिस्टर क्लीन' राजीव गांधी को भी देश ने नकारा: मोदी
कांग्रेस पर हमला बोलते-बोलते पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को भी नहीं बख्शा. उन्होंने कहा, 'राजीव गांधी
को परेशानी इसलिए हुई क्योंकि उन्होंने अपने आपको मिस्टर क्लीन पेश किया था. इसलिए जब बेईमानी सामने आई
तो देश ने नकार दिया.'
मेट्रो वाले चार्टर प्लेन में क्यों गए?
अपने भाषण में नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस का तो नाम लिया. लेकिन आम आदमी पार्टी पर बिना नाम लिए निशाना साधा.
उन्होंने कहा, 'स्विस बैंक में अकाउंट रखने वालों के नाम पता थे, लेकिन उन्हें मालूम नहीं कि उनके अकाउंट में किसके
पैसे आते हैं. बिना मांगे कैसे मिला बेनामी चंदा?'
जन्म से ही बिगड़ी हुई है 'आप': मोदी
पीम मोदी ने आम आदमी पार्टी की स्थापना पर सवाल उठाया और लपेटे में कांग्रेस को भी ले लिया. उन्होंने कहा,
'कांग्रेस को बिगड़ते बिगड़ते 100 साल लगे, लेकिन इनका तो जन्म से ही...' उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले बंगला
गाड़ी नहीं लेने की बात खुद 'आप' ने की थी. लेकिन सत्ता में आते ही जब सत्ता सुख भोगने का मौका मिला तो कहने
लगे कि उन्होंने मांगा नहीं, उन्हें मिला है.
'इतिहास में केवल दो सरकार ने महंगाई कम किया'
महंगाई कम करने का श्रेय अपनी सरकार को देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'इतिहास में सिर्फ दो ही सरकारों ने
महंगाई पर लगाम लगाने में सफलता पाई है. पहली मोरारजी देसाई की सरकार और दूसरी हमारी सरकार ने.'