scorecardresearch
 

अमित शाह के भरोसे के बाद चुनाव आयोग ने यूपी में प्रचार करने से रोक हटाई

चुनाव आयोग ने नरेंद्र मोदी के सिपहसलार और उत्तर प्रदेश में बीजेपी प्रभारी अमित शाह को बड़ी राहत दे दी है. आयोग ने उन पर लगे प्रतिबंध को हटाने का फैसला लिया है.

Advertisement
X
अमित शाह
अमित शाह

अब वह यूपी में चुनावी सभाएं कर सकेंगे. शाह द्वारा लिखित आश्वासन देने के बाद आयोग ने यह कदम उठाया है. गत 14 अप्रैल को आयोग को लिखे गए पत्र में शाह ने आश्वासन दिया था कि वह अपनी सभाओं के दौरान ऐसा कोई बयान नहीं देंगे, जिससे सार्वजनिक व्यवस्था और शांति भंग हो.

Advertisement

शाह के उत्तर प्रदेश के शामली क्षेत्र में 'बदला लेने' संबंधी विवादित बयान और सपा नेता आजम खान के 'कारगिल को मुसलमानों ने जीता बयान पर कड़ी कार्रवाई करते हुए आयोग ने दोनों पर यूपी में चुनावी रैली, रोड शो व किसी भी तरह की सभा करने पर प्रतिबंध लगा दिया था. साथ ही प्रशासन को दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उचित कार्रवाई का भी निर्देश दिया गया था.

गुरुवार को चुनाव आयोग द्वारा जारी बयान में कहा कि अमित शाह के आश्वासन देने के बाद यह फैसला लिया गया है. अमित शाह ने पत्र में लिखा था, 'मैं यह शपथ लेता हूं कि अपने अभियान के दौरान किसी भी तरह की अभद्र व भडकाऊ भाषा का उपयोग नहीं करूंगा. साथ ही किसी भी तरह से आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं करूंगा.'

Advertisement

शाह ने आगे कहा, 'मैं यह विश्वास दिलाता हूं कि भविष्य में आचार संहिता के उल्लंघन के किसी भी मामले में मैं लिप्त नहीं होऊंगा.' आयोग ने उनके विश्वास दिलाने के बाद उन पर लगे प्रतिबंध को हटाने का फैसला किया.

Advertisement
Advertisement